ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजेपी हॉस्पिटल के मालिक के विरुद्ध थाने में शिकायत

जेपी हॉस्पिटल के मालिक के विरुद्ध थाने में शिकायत

धनबाद। सिटी सेंटर निवासी रियल इस्टेट कारोबारी प्रवीण कुमार और धैया निवासी हरिशचंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार को जेपी हॉस्पिटल के मालिक...

जेपी हॉस्पिटल के मालिक के विरुद्ध थाने में शिकायत
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 17 Nov 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। सिटी सेंटर निवासी रियल इस्टेट कारोबारी प्रवीण कुमार और धैया निवासी हरिशचंद्र प्रताप सिंह ने संयुक्त रूप से बुधवार को जेपी हॉस्पिटल के मालिक सह भाजपा के जिला कोषाध्यक्ष प्रदीप मंडल के खिलाफ सरायढेला थाने में शिकायत की। आरोप लगाया गया कि प्रदीप मंडल व्यावसायिक प्रतिद्वंद्विता के कारण उन्हें बदनाम करने के लिए मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं। बताया कि दोनों पेनोरमिक इंफ्राटेक प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी में साझेदार हैं। उनकी कंपनी ने जेपी अस्पताल के पास एक प्लाट लिया है, जहां डुप्लेक्स निर्माण के लिए प्लाटिंग और लेवलिंग का काम चल रहा है। आरोप है कि प्रदीप मंडल भी इस जमीन को रैयत से लेना चाहते थे, लेकिन रैयत ने उन्हें जमीन नहीं देकर उनकी कंपनी को दी। इसके बाद इस जमीन तक पहुंचने वाले रास्ते पर प्रदीप ने चहारदीवारी कर दी। जब इस मामले की शिकायत प्रवीण ने 12 नवंबर को सरायढेला थाने में की, तो प्रदीप मंडल ने उनके विरुद्ध झूठी शिकायत कर उन्हें फंसाने का प्रयास किया। बताते चलें कि एक दिन पूर्व प्रदीप मंडल ने प्रवीण, हरिशचंद्र और सनोज सिंह के खिलाफ रंगदारी मांगने और जान मारने की नीयत से रेकी करने का आरोप लगाते हुए ऑनलाइन शिकायत की थी। प्रवीण और हरिशचंद्र ने शिकायत में बताया कि उनकी जमीन पास में ही है। विभिन्न कोण से जमीन का सर्वे चल रहा है। वे लोग सर्वे के दौरान जेपी अस्पताल के पास गए थे। सीसीटीवी में उनकी गाड़ी का फुटेज दिखाकर उनपर रेकी का आरोप लगाया गया। दोनों ने पुलिस से पूरे मामले की गहराई से जांच करने की मांग करते हुए बताया कि उनके खिलाफ पूरे देश में एक भी मुकदमा दर्ज नहीं है। थाने में दोनों से प्रदीप मंडल से जुड़ी शिकायत के संबंध में पुलिस ने पूछताछ भी की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें