लोदना कोलियरी हाई स्कूल स्थानांतरण के खिलाफ ग्रामीणों ने की बैठक
लोदना कोलियरी हाई स्कूल के स्थानांतरण को लेकर रविवार को नागरिक एकता मंच ने बैठक की। ग्रामीणों ने कहा कि स्कूल को आग से खतरा नहीं है और बीसीसीएल प्रबंधन एक साज़िश कर रहा है। 7 जनवरी को जिला शिक्षा...

अलकडीहा,प्रतिनिधि। लोदना कोलियरी हाई स्कूल स्थानांतरण को लेकर के रविवार को नागरिक एकता मंच के बैनर तले ग्रामीणों की लोदना दुर्गा मंदिर में बैठक हुई। बैठक में मंच के लोगों ने कहा कि लोदना हाई स्कूल को आग से कोई खतरा नहीं है। भूमि गत आग का झूठा हवाला दिया जा रहा है। बीसीसीएल प्रबंधन लोदना को खाली कराने की एक साज़िश रच रहा है। 7 जनवरी को जिला शिक्षा पदाधिकारी को मंच के लोग पत्र देंगे। और लोदना हाई स्कूल से सम्बंधित निष्पक्ष जांच की मांग करेंगे। इस अवसर पर सुरेश प्रसाद गुप्ता, भगवान दास पासवान, जदू पासवान, सोहन महतो, चंद्रमोहन महतो, मुन्नीलाल रविदास, प्रजा पासवान, रुदल पासवान, श्रवण पासवान, रामजी पासवान, नागेश्वर पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।