ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनेताजी की जयंती पर समिति ने 300 लोगों को दिया कंबल

नेताजी की जयंती पर समिति ने 300 लोगों को दिया कंबल

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के...

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के...
1/ 2नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के...
नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के...
2/ 2नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 23 Jan 2022 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

चासनाला प्रतिनिधि

नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 125 वी जयंती के अवसर पर रविवार को कॉ एके राय स्मृति भवन नुनुडीह में सुभाष चन्द्र बोस स्मारक समिति द्वारा करीब 300 गरीबो के बीच कम्बल वितरण किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बीसीसीएल के लोदना एरिया के महाप्रबंधक अरुण कुमार, कुइयां कोलियरी के प्रोजेक्ट आफिसर निर्झर चक्रवर्ती, डीएवी मॉडल के प्राचार्य एमपी चटर्जी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सर्वप्रथम नेताजी सुभाषचंद्र बोस की तस्वीर पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया। वही लोदना एरिया महाप्रबंधक अरुण कुमार ने कहा कि देश की आजादी में नेताजी के अहम योगदान को भुलाया नही जा सकता है। आज के युवाओं को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की जरूरत है। उनका पूरा जीवन त्याग तथा बलिदान से परिपूर्ण है। वह सम्पन्न परिवार से होते हुए भी देश को सर्वोपरि समझा और अपने जीवन के अंतिम दम तक और जोर से लड़ाई लड़ते रहे। उन्होंने अंग्रेजों से लोहा लेने के लिए आजाद हिंद फौज नामक संगठन का स्थापना की। मौके पर सबूर गोराई, बिरेन गोराई, सोनू गोराई, पार्वती देवी, शिव कुमार, रामजय महतो, अशोक कुमार, आरएन घोष, प्रेमबचन दास, बिजली देवी, बमबम पासवान, मोहन ठाकुर, जयदीप घोषाल आदि थे।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें