Coal Workers Welcome Newly Elected MLA Shatrudhan Mahto with Sweet Offerings विधायक को कोयला मजदूरों ने लड्डू से तौल कर भव्य स्वागत किया, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCoal Workers Welcome Newly Elected MLA Shatrudhan Mahto with Sweet Offerings

विधायक को कोयला मजदूरों ने लड्डू से तौल कर भव्य स्वागत किया

बाघमारा के महेशपुर कोलियरी के कोयला मजदूरों ने भाजपा विधायक शत्रुध्न महतो का लड्डुओं से स्वागत किया। विधायक ने मजदूरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उनके...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 25 Dec 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on
विधायक को कोयला मजदूरों ने लड्डू से तौल कर भव्य स्वागत किया

बाघमारा, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी के कोयला मजदूरों ने मंगलवार को बाघमारा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शत्रुध्न महतो का उनके बराबर वजन के लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मजदूरों ने उन्हें गुलदस्ता व फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी। मौके पर विधायक श्री महतो ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सभी का ऋणी हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। आप सभी ने जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे चुनाव में जीताकर विधानसभा भेजने का काम किया है। मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि आपका भाई, आपका बेटा हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा मिलेगा। मजदूरों की हर समस्याओं का निपटारा समय पर होगा। मौके पर कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा, एटक के शाखा सचिव नेपाल रवानी, इनमोसा के केंद्रीय मंत्री आर के विश्वकर्मा, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील हाड़ी, दिनेश महतो, अर्जुन सिंह, डब्लू तिवारी, कन्हाई साव, सुजीत ग्याली रामजी प्रसाद नोनिया आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।