विधायक को कोयला मजदूरों ने लड्डू से तौल कर भव्य स्वागत किया
बाघमारा के महेशपुर कोलियरी के कोयला मजदूरों ने भाजपा विधायक शत्रुध्न महतो का लड्डुओं से स्वागत किया। विधायक ने मजदूरों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे और उनके...

बाघमारा, प्रतिनिधि। गोबिंदपुर क्षेत्र के महेशपुर कोलियरी के कोयला मजदूरों ने मंगलवार को बाघमारा के नवनिर्वाचित भाजपा विधायक शत्रुध्न महतो का उनके बराबर वजन के लड्डुओं से तौलकर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में उपस्थित मजदूरों ने उन्हें गुलदस्ता व फूल माला पहनाकर जीत की बधाई दी। मौके पर विधायक श्री महतो ने लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मैं आप सभी का ऋणी हूं। आपके प्यार और आशीर्वाद के कारण मैं यहां तक पहुंच पाया हूं। आप सभी ने जिस आशा व विश्वास के साथ मुझे चुनाव में जीताकर विधानसभा भेजने का काम किया है। मैं उस विश्वास को टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने कहा कि आपका भाई, आपका बेटा हर परिस्थिति में आपके साथ खड़ा मिलेगा। मजदूरों की हर समस्याओं का निपटारा समय पर होगा। मौके पर कोलियरी प्रबंधक नारायण हांसदा, एटक के शाखा सचिव नेपाल रवानी, इनमोसा के केंद्रीय मंत्री आर के विश्वकर्मा, जनता मजदूर संघ के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुनील हाड़ी, दिनेश महतो, अर्जुन सिंह, डब्लू तिवारी, कन्हाई साव, सुजीत ग्याली रामजी प्रसाद नोनिया आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।