ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादबीसीसीएल में कोयला उत्पादन 36 मिलियन टन पार

बीसीसीएल में कोयला उत्पादन 36 मिलियन टन पार

बीसीसीएल में कोयला उत्पादन 36 मिलियन टन पार कर गया है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक दिन शेष है। प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि वित्तीय वर्ष...

बीसीसीएल में कोयला उत्पादन 36 मिलियन टन पार
हिन्दुस्तान टीम,धनबादFri, 31 Mar 2023 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, विशेष संवाददाता

बीसीसीएल में कोयला उत्पादन 36 मिलियन टन पार कर गया है। यह कंपनी के लिए बड़ी उपलब्धि है। एक दिन शेष है। प्रबंधन सूत्रों ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2022-23 में 36.2 मिलियन टन उत्पादन होने की संभावना है। उत्पादन के साथ डिस्पैच में भी स्थिति संतोषजनक है। डिस्पैच का आंकड़ा भी संतोषजनक है। आधिकारिक आंकड़ा एक अप्रैल को जारी किया जाएगा। वैसे डिस्पैच का आंकड़ा 35.5 मिलियन टन पहुंचने जा रहा है। 30 मार्च तक डिस्पैच का आंकड़ा 35 मिलियन टन पार कर गया है।

मालूम हो कि बीसीसीएल को वित्तीय वर्ष 2022-23 में 32 मिलियन टन उत्पादन एवं डिस्पैच का लक्ष्य दिया गया था। दो माह पहले ही कंपनी ने वार्षिक लक्ष्य को हासिल कर लिया था। कंपनी की ओर से 36 मिलियन टन इंटर्नल टार्गेट तय किया गया था। इसे भी कंपनी की ओर से हासिल कर लिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें