कोयला मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक ने ब्लॉक दो क्षेत्र का किया दौरा
वाश कोयला के उत्पादन में वृद्धि लाने का दिया निर्देश वाश कोयला के उत्पादन में वृद्धि लाने का दिया निर्देश वाश कोयला के उत्पादन में वृद्धि लाने का दिया
बाघमारा, प्रतिनिधि। कोयला मंत्रालय के कार्यकारी निदेशक (सीटीएस) रमाकांत सिंह गुरूवार को ब्लॉक दो क्षेत्र का दौरा कर माइंस क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बेनीडीह मेन साइडिंग, न्यू मधुबन कोल वाशरी के साथ साथ हाईवाल माइनिंग का जायजा लिया। निदेशक ने मौके पर उपस्थित कोयला अधिकारियों को सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कोयला उत्पादन के साथ डिस्पैच बढ़ाने का निर्देश दिया। दौरे के क्रम में निदेशक ने कोल इंडिया की महत्वाकांक्षी परियोजना न्यू मधुबन कोल वाशरी व मधुबन कोल वाशरी का जायजा लिया। कार्यकारी निदेशक ने वाश कोयले के उत्पादन पर बल देते हुए बताया कि अधिक से अधिक वाश कोयले का उत्पादन बढ़ाने की जरूरत है। यदि वाश कोयले का उत्पादन बढ़ेगा तो इसके आयात करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को सुरक्षा मानक का पालन करते हुए कोयले के उत्पादन बढ़ाने की बात दोहराई। मौके पर ब्लॉक दो के जी एम ए के राय, पीओ टी एस चौहान, न्यू मधुबन कोल वाशरी पीओ राजेश कुमार, अभिनव कुमार समेत अन्य कोयला आधिकारी थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।