बिजली उत्पादन के लिए कोयले की कमी नहीं होगीः मंत्री
धनबाद में कोयला राज्यमंत्री सतीश दुबे ने कहा कि देश में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की कोई कमी नहीं होगी। कोल इंडिया और बीसीसीएल का प्रदर्शन बेहतर हो रहा है, जिससे सीएसआर गतिविधियों पर सकारात्मक प्रभाव...

धनबाद, विशेष संवाददाता देश में बिजली उत्पादन के लिए कोयले की कोई कमी नहीं होगी। कोल इंडिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। बिजली उत्पादन के लिए जरूरत भर कोयला मिलता रहेगा। बीसीसीएल सहित कोल इंडिया का प्रदर्शन बेहतर होता जा रहा है। कोयला उत्पादन का लक्ष्य भी हासिल किया जा रहा है। कोल इंडिया तथा बीसीसीएल के बेहतर प्रदर्शन का असर सीएसआर की गतिविधियों पर भी पड़ेगा। कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण की सुरक्षा पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उक्त बातें कोयला राज्यमंत्री सतीश दुबे ने रविवार को बातचीत में कही। मंत्री रविवार को धनबाद के दौरे पर थे।
मंत्री ने बीसीसीएल के अधिकारियों के साथ बैठक की। बीसीसीएल के उत्पादन, डिस्पैच तथा अन्य गतिविधियों की जानकारी ली। कोयला उत्पादन का लक्ष्य हासिल करने का निर्देश भी दिया। मंत्री ने कहा कि जैसे-जैसे कोयला कंपनियों की स्थिति बेहतर होगी वैसे-वैसे सीएसआर की गतिविधियां भी बढ़ेंगी। कोयला क्षेत्र तथा उसके आसपास के इलाकों में विकास कार्य किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कोयला उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के उपाय भी किए जा रहे हैं। इसमें कोई कोताही नहीं बरती जाएगी। हमारा लक्ष्य है कि उत्पादन के साथ-साथ पर्यावरण पर भी ध्यान दिया जाए। पर्यावरण को बेहतर बनाए रखने के हरसंभव उपाय अपनाए जा रहे हैं। बैठक में बीसीसीएल के बीते वर्ष के प्रदर्शन, उत्पादन, सुरक्षा मानकों और संचालन की व्यापक समीक्षा की गई। कंपनी की भावी रणनीतियों और योजनाओं पर मंत्री ने मार्गदर्शन दिया। उन्होंने ऊर्जा एवं औद्योगिक क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बीसीसीएल की भूमिका की सराहना की और इसे और अधिक सशक्त बनाने के लिए प्रेरित किया। बैठक में सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक मानव संसाधन मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक वित्त राकेश कुमार सहाय, निदेशक तकनीकी संजय कुमार सिंह, निदेशक तकनीकी योजना एवं परियोजना मनोज कुमार अग्रवाल, मुख्य सतर्कता पदाधिकारी अमन राज तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।