ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादमाहौल शांत होने तक रुका कोयला खदानों का सर्वे

माहौल शांत होने तक रुका कोयला खदानों का सर्वे

बीसीसीएल के दो सर्वेयरों को धमकी एवं लोगों द्वारा भगाए जाने के बाद बीसीसीएल ने माहौल शांत होने तक सर्वे रोक दिया है। स्थित सामान्य होने के बाद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के आसपास स्थित कोयला क्षेत्र...

माहौल शांत होने तक रुका कोयला खदानों का सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 24 Jun 2017 02:07 AM
ऐप पर पढ़ें

बीसीसीएल के दो सर्वेयरों को धमकी एवं लोगों द्वारा भगाए जाने के बाद बीसीसीएल ने माहौल शांत होने तक सर्वे रोक दिया है। स्थित सामान्य होने के बाद धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाइन के आसपास स्थित कोयला क्षेत्र में सात खुली खदानें खुलेंगी। इसका ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया गया है। गोविंदपुर, सेंद्राबांसजोड़ा एवं अंगारपथरा क्षेत्र में खदानें खुलेंगी। बीसीसीएल के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि संयुक्त कोयला सचिव विवेक भारद्वाज के पिछले दिनों बीसीसीएल दौरे के दौरान मामले पर विस्तार से बात हुई। सभी प्रोजेक्ट आउटसोर्सिंग के माध्यम से चलाए जाने की संभावना है। रेल लाइन बंदी के पूर्व ही खदानों के लिए स्थल चयन किया जा चुका है। रेल लाइन की बंदी के बाद अब प्रोजेक्ट शुरू करने की तैयारी चल रही है। सबकुछ ठीक रहा तो जल्दी ही टेंडर जारी किए जाएंगे। उक्त क्षेत्र कोयला बहुल है और ओपेनकास्ट के माध्यम से फायर फाइटिंग प्रोजेक्ट के तहत काफी कोयला निकाला जा सकता है। मालूम हो जिस रिपोर्ट पर पीएमओ ने रेलवे बोर्ड को रेल लाईन बंद करने का निर्देश दिया उसमें सात कोलियरियों का जिक्र है जिनकी परिधि में धनबाद-चंद्रपुरा रेल लाईन स्थित है। सभी कोलियरियां आग प्रभावित हैं। इन कोलियरियों में बसेरिया, सेंद्रा बांसजोड़ा, कतरास,चैतुडीह, एकेडब्ल्यूएमसी, न्यू आकाशकिनारी, साउथ गोविंदपुर एवं तेतुलिया का जिक्र है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें