डीसी समेत प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएम-कल्पना का किया स्वागत
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन का धनबाद के बरवाअड्डा हवाईअड्डा पर स्वागत किया गया। डीसी माधवी मिश्रा और पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर...

धनबाद धनबाद आए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन एवं उनकी पत्नी कल्पना सोरेन (विधायक) का बरवाअड्डा स्थित हवाईअड्डा पर डीसी माधवी मिश्रा समेत पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। मौके पर पुलिस जवानों ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। मौके पर एसएसपी हृदीप पी जनार्दनन, डीडीसी सादात अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर पीयूष सिन्हा, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, एसडीओ राजेश कुमार, डीएफओ विकास पालीवाल, डीसीएलआर दिलीप कुमार महतो, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा नियाज अहमद, सहायक नगर आयुक्त प्रकाश कुमार, शंकर कामती मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।