वाहन जांच को सड़क पर उतरे सिटी एसपी, 60 से वसूला जुर्माना
सिटी एसपी ने स्टील गेट में ताबड़तोड़ वाहन जांच अभियान चलाया। दलबल के साथ पहुंचे सिटी एसपी राजकुमार ने जब कार्रवाई शुरू की तो वहां हड़कंप मच...
सिटी एसपी ने स्टील गेट में ताबड़तोड़ वाहन जांच अभियान चलाया। दलबल के साथ पहुंचे सिटी एसपी राजकुमार ने जब कार्रवाई शुरू की तो वहां हड़कंप मच गया। नो पार्किंग में वाहन लगानेवालों में अफरा-तफरी मच गई। सिटी एसपी ने स्टील गेट में कुंती मार्केट के पास नो सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों को ऑटो में लदवाकर थाने भिजवा दिया। इस दौरान कई वाहल मालिक अनुनय- विनय करते रहे लेकिन पुलिस किसी की एक न सुनी। कुल 10 वाहनों को जब्त कर थाने ले जाया गया।
इसके बाद स्टील गेट में ही सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया। दिन के 11 बजे से 12 बजे तक लगातार चले जांच अभियान में कुल 60 वाहनों पर कार्रवाई की गई। वाहन जब्ती के अलावा विशेष वाहन जांच में 50 वाहनों का चालान काटा गया। जयादतर बगैर हेमलेट और बगैर ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने वालों पर ज्यादातर कार्रवाई हुई।
