ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपाकुड़ में पहले मुकाबले में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को हराया

पाकुड़ में पहले मुकाबले में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को हराया

- दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केकेएम कॉलेज में हुआ आयोजन... पहले मुकाबले में में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को...

- दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केकेएम कॉलेज में हुआ आयोजन... पहले मुकाबले में में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को...
1/ 2- दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केकेएम कॉलेज में हुआ आयोजन... पहले मुकाबले में में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को...
- दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केकेएम कॉलेज में हुआ आयोजन... पहले मुकाबले में में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को...
2/ 2- दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का केकेएम कॉलेज में हुआ आयोजन... पहले मुकाबले में में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को...
हिन्दुस्तान टीम,पाकुड़Sat, 23 Oct 2021 02:00 PM
ऐप पर पढ़ें

पाकुड़ में पहले मुकाबले में शहरकोल ने केकेएम कॉलेज को हराया

पाकुड़। प्रतिनिधि

केकेएम कॉलेज स्थित मैदान में शनिवार को दो दिवसीय डॉ. सुधीर कुमार हेम्ब्रम मेमोरियल फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। खेल का उद्घाटन डीएसपी मुख्यालय बैजनाथ प्रसाद, एसडीपीओ अजित कुमार विमल, केकेएम कॉलेज के प्राचार्य डा. शिव प्रसाद लोहरा, नगर थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण यादव ने खिलाड़ियों से परिचय प्रापत कर किया। इसके बाद स्व. डॉ. सुधीर हेम्ब्रम के प्रतिमा पर माल्यार्पण करते हुए उसके दिव्यांग आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। खेल को संबोधित करते हुए डीएसपी मुख्यालय बैजनाथ प्रसाद ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खेल को खेल भावना के साथ खेलने की अपील की। कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद भी जरूरी है खेल कूद से शरीर स्वस्थ रहता है। वहीं एसडीपीओ अजीत कुमार विमल ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए पूर्व प्राचार्य स्व. डॉ. सुधीर कुमार हेम्ब्रम को याद करते हुए कहा कि प्राचार्य कोरोना महामारी की लड़ाई लड़ते हुए जंग हार गए। उसकी याद में छात्रों के द्वारा खेल का आयोजन किया गया। यह छात्रों का बड़प्पन है, प्राचार्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी तरह खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन होना चाहिए। खेल के माध्यम से छात्र अपनी पहचान बना सकते हैं। दूसरे जगह के खिलाड़ी खेलने आएंगे और बेहतर खेलने वाले खिलाड़ी पर ही सबका ध्यान रहता है। उद्घाटन मैच केकेएम कॉलेज एवं फाइव स्टार शहरकोल के बीच खेला गया। शहरकोल टीम ने केकेएम कॉलेज को पेनाल्टी शूट में हराया। फाइनल में विजेता टीम को 60 हजार रूपया व उप विजेता टीम को 50 हजार रूपया दिया जाएगा। मौके पर अध्यक्ष होपना सोरेन, सचिव कार्ति मरांडी, भूतपूर्व छात्रनायक बिहारी हांसदा, राणा हेम्ब्रम, कमल मुर्मू, सुलेधन हांसदा, प्रवीण मरांडी, जीतराम मुर्मू, धोन किस्कू के अलावे अन्य मौजूद थे।

फुटबॉल प्रतियोगिता में इन टीमों ने लिया हिस्सा....

ग्रुप ए में संथाल बायेज महेशपुर, पुलिस टीम पाकुड़, दताई एफसी महेशपुर, शिव जक्शेन प्लास लोटामाड़ा, साहिबगंज कॉलेज साहिबगंज, पीओएमएफसी पाकुड़, सारजोम बगान सिजवा, एमएफसी महेशपुर व ग्रुप बी में एम ब्रदर्श पाकुड़, बीएसके कॉलेज बड़हरवा, बड़तल्ला हाई स्कूल हिरणपुर, एफसी अम्बाडीहा अमड़ापाड़ा, राज प्लस टू पाकुड़, स्टुडेंट एफसी बड़गमा गोड़ा की टीम ने हिस्सा लिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें