Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCISF Raids Illegal Coal Mining Operations in Kumar Dhubi

बंद बर्न स्टैंडर्ड कारखाना में मिलीं कोयले के 15 अवैध खदानें

कुमारधुबी में सीआईएसएफ टीम ने बंद बर्न स्टैंडर्ड कंपनी में छापेमारी की। इस दौरान लगभग 15 कुएं मिले, जहां अवैध कोयले का खनन हो रहा था। 500 टन कोयला जब्त किया गया, जबकि लोग भागने लगे। मामले की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 11 Jan 2025 02:44 AM
share Share
Follow Us on
बंद बर्न स्टैंडर्ड कारखाना में मिलीं कोयले के 15 अवैध खदानें

कुमारधुबी, प्रतिनिधि सीआईएसएफ टीम ने गलफरबाड़ी स्थित बंद बर्न स्टैंडर्ड कंपनी में गुरुवार की रात छापेमारी की। छापेमारी में बड़े पैमाने पर कोयले के अवैध खनन एवं ढुलाई का भंडाफोड़ हुआ। कोयले के अवैध खनन के लिए खोदे गए लगभग 15 कुएं मिले, जहां संगठित रूप से कोयले का अवैध खनन एवं ढुलाई की जा रही थी। छापेमारी के दौरान भी अवैध खनन हो रहा था। सीआईएसएफ टीम की छापेमारी से वहां फरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। अवैध खनन में जुटे लोग भागने लगे।

गुरुवार की रात करीब नौ बजे शीतलपुर (ईसीएल) की सीआईएसएफ टीम बंद कारखाना पहुंची। जांच में अवैध रूप से संचालित कोयले की कई खदानें मिलीं। 15 से अधिक कुएं खुदे थे और लोग कोयले का अवैध खनन में जुटे थे। करीब 500 टन कोयला भी बरामद किया गया। बड़े पैमाने पर कोयले का ढेर देख स्थानीय लोगों ने ज्यादातर कोयला लूट लिया।

मामले पर कापासारा कोलियरी प्रबंधक ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बर्न स्टैंडर्ड कंपनी में कोयले का अवैध खनन हो रहा है। पांच दिन पूर्व उक्त अवैध खनन स्थल की भराई कराई गई थी, लेकिन कुएं की साफ सफाई कर फिर से अवैध खनन चालू कर दिया गया। उन्होंने कहा कि जब्त कोयले को राजपुरा कोलियरी डिपो में जमा कराया जा रहा है।

बता दें कि कोयला चोरी के मामले में कुख्यात मुन्ना हाल ही में धनबाद जेल से छूट कर आया है। उसके आते ही गलफरबाड़ी ओपी क्षेत्र के दुधिया पानी में कोयले का अवैध कारोबार फिर से शुरू हो गया। धड़ल्ले से अवैध खनन हो रहा है और कोयले की ढुलाई भी की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें