Christmas Holiday Crowds Flock to Dhanbad s Parks and Dams क्रिसमस की छुट्टी पर पर्यटन स्थलों पर भीड़, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsChristmas Holiday Crowds Flock to Dhanbad s Parks and Dams

क्रिसमस की छुट्टी पर पर्यटन स्थलों पर भीड़

धनबाद में क्रिसमस की छुट्टी पर लोग पिकनिक स्पॉट्स पर पहुंचे। बिरसा मुंडा पार्क में सबसे अधिक भीड़ थी, जहां परिवारों ने झूलों और बोटिंग का आनंद लिया। मैथन और पंचेत डैम पर भी पर्यटकों की भारी भीड़ देखी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 02:51 AM
share Share
Follow Us on
क्रिसमस की छुट्टी पर पर्यटन स्थलों पर भीड़

धनबाद, प्रमुख संवाददाता क्रिसमस की छुट्टी का मजा उठाने लोग पिकनिक स्पॉट पर पहुंच गए। शहर में बिरसा मुंडा पार्क में सबसे अधिक भीड़ रही। वहीं मैथन, तोपचांची और पंचेत में भी पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ी। लोग पूरे परिवार के साथ छुट्टी का आनंद लेने के लिए पहुंचे।

धनबाद शहर में बिरसा मुंडा पार्क में सुबह 11 बजे से ही लोग जुटने लगे। दोपहर 12 बजे तक को आठ लेन सड़क की एक लेन वाहनों की पार्किंग से भर गई। बिरसा मुंडा पार्क के अंदर लगे झूले और रंग-बिरंगे फूल लोगों को आकर्षित कर रहे थे। युवा में सेल्फी लेने का क्रेज देखने को मिला। बच्चों के लिए लगाई गई बोटिंग करने में भी काफी भीड़ देखने को मिली। नए साल को लेकर पार्क को निगम ने सुंदर तरीक से सजाया है। पार्क में लगे तरह-तरह के झूलों में बच्चों के साथ-साथ बड़े भी मस्ती करते हुए नजर आए।

----------------

मैथन और पंचेत डैम पर सैलानियों ने जमकर उठाया लुत्फ

मैथन/पंचेत, हिटी

मैथन और पंचेत डैम पर क्रिसमस पर सैलानियों की भारी भीड़ देखी गई। सुबह से ही डैम पर झारखंड-पश्चिम बंगाल के विभिन्न क्षेत्रों से वाहनों से सपरिवार के साथ तो किसी ने मित्र मंडली के साथ डैम में पहुंचना शुरू कर दिया। जैसे-जैसे दिन चढ़ता गया, वैसे-वैसे सैलानियों की भीड़ बढ़ती गई। मैथन डैम में सैलानियों ने पार्कों, पहाड़ों के तलहटियों एवं जलाशय के किनारे पिकनिक का जमकर आनंद उठाया। फिल्मी गानों पर जमकर थिरके व जमकर मस्ती की। नौकाविहार का भी खूब लुत्फ उठाया। भीड़ को देखते हुए सीआईएसफ, डीवीसी के सुरक्षा गार्ड, होमगार्ड एवं स्थानीय पुलिस जगह-जगह तैनात नजर आए। सैलानी मिलेनियम पार्क, फूल बगान, छठ घाट, स्पोर्ट्स हॉस्टल, थर्ड डाईक, सुलेमान पार्क आदि जगहों डैम के प्राकृतिक सौंदर्य एवं मनमोहक दृश्यों का आनंद उठाते नजर आए और मनमोहक दृश्यों को अपने मोबाइल फोन में कैद किया। डीवीसी प्रबंधन ने सैलानियों की सुविधा व सुरक्षा को लेकर डैम पर वाहनों के प्रवेश बंद कर दिया था। इसके कारण डैम के आसपास गाड़ियों की लंबी लाइन देखी गई। डीवीसी प्रबंधन ने पार्किंग की व्यवस्था की थी, लेकिन वाहन वहां तक नहीं पहुंच पा रहे थे। सैलानी भी जहां-तहां गाड़ी लगा दे रहे थे, जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।