न्यू एंजेल्स होम स्कूल में मना क्रिसमस का त्योहार
जोड़ापोखर के न्यू एंजेल्स होम स्कूल में क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत निर्देशक और प्राचार्य को सम्मानित करने से हुई। नन्हें बच्चों के बीच प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिसमें...

जोड़ापोखर। न्यू एंजेल्स होम स्कूल डिगवाडीह में मंगलवार को क्रिसमस का पर्व धूमधाम से मनाया गया । निर्देशक मो. परवेज अख्तर, प्राचार्य मो. आफताब आलम को कक्षा 8 के आरिफ रजा ने पुष्प देकर सम्मानित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। नन्हें मुन्हें बच्चों के बीच कई प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। जिसमें उन्हें क्रिसमस टोपी, क्रिसमस पेड़, सांताक्लॉज बनाकर लाना था। अभिभावकों के सहयोग से छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी कलाकृति को दिखाई। सभी विजेताओं को निदेशक और प्राचार्य के हाथों पुरस्कृत किया गया। प्राचार्य ने सभी को क्रिसमस की बधाई देते हुए बच्चों को जीसस क्राइस्ट के जीवन के बारे में बताते हुए संदेश दिया। मौके पर साइमा, इफ्तेखार, उत्तम, सोनू, सगीर, सिमरन, सुमित सहित स्कूल के अन्य शिक्षक-शिक्षिकाएं मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।