ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजिले में तैयार डिजिटल कंटेंट सोमवार से मिलेगा बच्चों को

जिले में तैयार डिजिटल कंटेंट सोमवार से मिलेगा बच्चों को

जिले के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को धनबाद में अपनी टीम द्वारा तैयार डिजिटल कंटेंट सोमवार से...

जिले में तैयार डिजिटल कंटेंट सोमवार से मिलेगा बच्चों को
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 13 Jun 2021 04:11 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद मुख्य संवाददाता

जिले के सरकारी स्कूल के छात्र-छात्राओं को धनबाद में अपनी टीम द्वारा तैयार डिजिटल कंटेंट सोमवार से मिलेगा। यह ए कंटेंट के नाम से जाना जाएगा। शनिवार को डीईओ प्रबला खेस की अध्यक्षता व डीएसई इंद्रभूषण सिंह की उपस्थिति में हुई समीक्षा में बताया गया कि सोमवार से कंटेंट ऑनलाइन उपलब्ध कराया जाएगा। दोनों अधिकारियों ने यू डायस, एसडीएमआईएस, डीजी साथ कार्यक्रम के तहत संचालित क्विज प्रतियोगिता की भी समीक्षा की। 18 जून को राज्य स्तर पर आयोजित निरंतर वेबिनार में अधिक से अधिक एसएमसी सदस्यों को जुड़ने को कहा गया। प्रत्येक प्रखंड से एक एसएमसी सदस्य व एक मुखिया का चयन करने का निर्देश दिया गया, ताकि उक्त वेबीनार में राज्य के वरीय पदाधिकारियों के समक्ष अपने अनुभव साक्षा कर सकें। बैठक में एडीपीओ विजय कुमार, एपीओ प्रदीप रवानी, रमन सिंह, डॉ मीतू सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें