बच्चों ने गोवर्धन पूजा अन्नकूट को ध्यान में रखकर श्लोक का किया अभ्यास
झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को गोवर्धन पूजा अन्नकूट को ध्यान में रख कर...

झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित सप्ताहिक संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को गोवर्धन पूजा अन्नकूट को ध्यान में रख कर भगवान कृष्ण के प्रति श्लोक वसुदेव सुतम देवम कंश चाणूर मर्दनम देवकी परमानंदम कृष्णम वंदे जगतगुरु का अभ्यास कराया गया। साथ ही संस्कृत में संभाषण अंताक्षरी पहाड़ा भी सिखाया गया। संस्कृत पढ़ाने का कार्य शिक्षक हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने की। बच्चों के बीच मुंबई से आए पाठशाल में पढ़ी प्रीति जे त्रिवेदी ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर वैष्णवी कुमारी, श्रेया कुमारी, दीपिका कुमारी, प्रियांशी कुमारी, हर्षिका गोयल, माही माल्या कुमारी, चेल्सी गोयल, प्राची कुमारी, काव्या जोशी, धीमहि त्रिवेदी, अनमोल देवम साव, अंश कुमार, हर्ष कुमार, दिव्यांश कुमार, युक्ति साव, जैमिन त्रिवेदी, प्रथम जोशी आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।
