किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय क्रिसमस की धूम
झरिया के किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय के जूनियर विंग में बच्चों ने क्रिसमस का त्योहार धूमधाम से मनाया। विद्यालय के निदेशक डॉ शोभा सिन्हा और अन्य शिक्षिकाओं के साथ बच्चों ने केक काटा और सांता क्लॉज...

झरिया, वरीय संवाददाता। किड्स गार्डन सेकेंडरी विद्यालय झरिया के जूनियर विंग में छोटे छोटे बच्चों ने सोमवार को क्रिसमस के त्योहार धूमधाम से मनाया। विद्यालय के निदेशक डॉ शोभा सिन्हा, प्रचार्या डॉ. स्नेहलता और इंचार्ज रोजी फ्रांसिस ने सामूहिक रूप से क्रिसमस कैंडल जला कर छात्रों के साथ मिलकर केक काटे। इसके बाद सांता क्लॉज के आगमन से संपूर्ण विद्यालय खुशियों से भर उठा। रंगारंग कार्यक्रमों में स्तुति आराधना, क्रिसमस खुशबु लाया है..., गीतों पर नृत्य तथा गोवा नृत्य पर सभी छात्रों के साथ उपस्थित सभी जन झूम उठे। सांता क्लॉज़ के नृत्य ने सभी को खुशियों से भर दिया। अंत में कठपुतली शो ने सभी को मंत्र मुग्ध कर दिया। कार्यक्रम का निर्देशन इंचार्ज रोजी फ्रांसिस ने किया। मौके पर शिक्षिका नितू सिंह, नयन, सौमिता, अनिमेश अनिमेष कुमार, आयुशी, जिगनाशा और खुशबु आदि थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।