ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह

चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को राजगंज में होने वाले एक बाल विवाह को रुकवाया। चाइल्ड लाइन धनबाद की सेंटर कोऑर्डिनेटर अलीशा विश्वास ने बताया की टोल फ्री नंबर 1098 पर उन्हें सूचना मिली की राजगंज में बाल...

चाइल्ड लाइन ने रुकवाया बाल विवाह
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 23 Sep 2020 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

चाइल्ड लाइन ने मंगलवार को राजगंज में होने वाले एक बाल विवाह को रुकवाया। चाइल्ड लाइन धनबाद की सेंटर कोऑर्डिनेटर अलीशा विश्वास ने बताया की टोल फ्री नंबर 1098 पर उन्हें सूचना मिली की राजगंज में बाल विवाह कराया जा रहा है। उन्हें तत्काल राजगंज थाना और अंचलाधिकारी सुनील कुमार प्रजापति को मामले की जानकारी दी। सूचना पाकर सुनील कुमार प्रजापति दल बल के साथ राजगंज पहुंचे। वहां पता चला कि एक 16 साल की किशोरी की शादी की तैयारी चल रही थी। एक सप्ताह बाद ही लड़की का विवाह गोमो में कराया जाना था। लड़की के पिता ऑटो चालक हैं। वीडियो ने तत्काल विवाह रुकवाने अन्यथा कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। बाद में बच्ची व परिजनों को राजगंज थाना लाया गया जहां उनसे बांड भरवाया गया। यहां परिजनों को काउंसलिंग करके बताया गया कि बाल विवाह कानूनन अपराध तो है ही बच्ची के भविष्य के साथ खिलवाड़ भी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें