ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादस्कूल वैन की चपेट में आने से बच्ची जख्मी, गंभीर

स्कूल वैन की चपेट में आने से बच्ची जख्मी, गंभीर

वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...

वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
1/ 3वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
2/ 3वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
3/ 3वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 21 Nov 2019 03:20 AM
ऐप पर पढ़ें

वनांचल कॉलोनी के पास पैदल जा रही सात साल की बच्ची धनबाद पब्लिक स्कूल (भूईफोड़) के बच्चों से भरी स्कूल वैन (जेएच10बीएस5976) की चपेट में आ गई। घटना में बच्ची गंभीर रूप से जख्मी हो गई। चालक ने घायल और उसकी मां को अपनी वैन से पीएमसीएच पहुंचाया, तबतक घायल के घरवाले वहां जुट गए। लोगों के आने के बाद चालक स्कूली बच्चों को वैन में ही छोड़कर भाग गया। घटना को लेकर काफी देर तक पीएमसीएच के इमरजेंसी में गहमागहमी रही। कर्मचारियों और कुछ युवकों ने बच्चों के घरवालों को फोन कर अस्पताल बुलाया। फिर उनके बच्चे सभी को सौंपा। सुरक्षाकर्मियों ने वैन जब्त कर सरायढेला थाने को सूचना दी। इधर, देर रात बच्ची को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

यह है मामला:

भूईफोड़ निवासी राजेश गोस्वामी की पत्नी सुलेखा गोस्वामी अपनी बेटी राधिका को लेकर पैदल जा रही थी। वनांचल कॉलोनी के पास बच्ची स्कूल वैन की चपेट में आ गई। वैन धनबाद पब्लिक स्कूल के 12 बच्चों को उनके घर छोड़ने जा रही थी। घटना में राधिका गंभीर रूप से जख्मी हो गई। सिर में चोट है। घटना के बाद चालक ने घायल और उसकी मां को वैन में बैठाकर पीएमसीएच पहुंचाया। चालक ने बच्ची को इमरजेंसी में भर्ती कराया और उसका इलाज शुरू कराया। बच्ची की स्थिति गंभीर बताई गई। देर रात बच्ची को रिम्स रांची रेफर कर दिया गया।

...और बच्चों को छोड़ भाग गया चालक

पीएमसीएच में घायल बच्ची को भर्ती कराने के बाद वैन चालक कुछ देर वहां रुका। इस दौरान बच्ची की मां ने घरवाले को घटना की सूचना दी। एक-एक कर घरवाले पीएमसीएच पहुंचने लगे और चालक के प्रति आक्रोश जताने लगे। माहौल खराब होता देख, मौका पाकर चालक स्कूली बच्चों को वैन में छोड़कर भाग गया। इधर, वैन में बैठे बच्चे डरकर रो रहे थे।

घरवालों को बुलाकर सौंपे बच्चे

वैन चालक के भागने के बाद दो युवक पीएमसीएच पहुंचे और बच्चों को ऑटो से ले जाने लगे, जिनमें से एक खुद को वैन का मालिक बता रहा था। उसने बच्चों को वैन से उतारकर ऑटो में बैठा दिया। इसपर अस्पतालकर्मियों और मरीज के परिजन ने बच्चों को नहीं जाने दिया। फिर बच्चों के आईकार्ड से उनके घर का नंबर लेकर घरवालों को फोन कर पीएमसीएच बुलाया। घरवालों की पहचान कराई और उसके बाद बच्चा उनके हवाले किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें