ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादएक अप्रैल से सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी पर्ची नहीं

एक अप्रैल से सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी पर्ची नहीं

कोयला कर्मियों को इलाज के लिए लाना होगा हेल्थ कार्ड,परिजनों को भी मिलेगा हेल्थ...

एक अप्रैल से सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी पर्ची नहीं
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 31 Mar 2018 02:36 AM
ऐप पर पढ़ें

एक अप्रैल से बीसीसीएल के सेंट्रल अस्पताल में ओपीडी पर्ची नहीं बनेगी। इलाज के लिए कोयला कर्मियों को हेल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। रोग, दवा आदि की पूरी जानकारी हेल्थ कार्ड में दी जाएगी। कोयला कर्मियों के परिजनों को भी कंपनी की ओर से हेल्थ कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं गैर बीसीसीएल मरीजों के लिए पूर्व की व्यवस्था लागू रहेगी। यानि उन्हें ओपीडी पर्ची मिलेगी। यह जानकारी सीएमएस डा. गोलाश ने दी। बताया कि हेल्थ कार्ड को अनिवार्य करने का निर्देश मिला है। परिजनों को भी हेल्थ कार्ड मुहैया कराने की तैयारी चल रही है। इसमें कुछ वक्त लगेगा। हेल्थ कार्ड के माध्यम से इलाज होने से मरीज के बारे में पूरी जानकारी उपलब्ध रहेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें