Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादChapakal set iron gate chain stolen from school in Pathardiha

विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी

विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत

विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़कर हजारों की चोरी
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 Aug 2024 11:13 AM
share Share

चासनाला । पाथरडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत पाथरडीह कोल वाशरी स्थित प्राथमिक मध्य विद्यालय पाथरडीह के स्टोर का ताला तोड़ कर चोरो ने तीन चापाकल सेट, लोहे का गाटर, चैनल, पाईप आदि की चोरी कर ली है। घटना की सूचना मिलने पर पाथरडीह पुलिस मौके पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है। विद्यालय की प्राचार्या स्वेता कुमारी ने घटना की लिखित शिकायत पाथरडीह थाना को दी है। प्राचार्या स्वेता कुमारी ने कहा कि चोरों द्वारा विद्यालय के स्टोर का ताला तोड़ तीन चापाकल, लोहे का गाटर, चैनल, पाइप आदि की चोरी कर ली तथा उनलोगों के द्वारा विद्यालय के कार्यालय का ताला काटने का असफल प्रयास किया। जिसपर वह सफल नही हो पाए। कहा कि विद्यालय समाप्त होने के बाद विद्यालय परिसर में असमाजिक तत्वो का जमावड़ा लगा रहता है। विद्यालय परिसर में उनलोगों के द्वारा शराब, सुलेशन, गांजा आदि का सेवन किया जाता है। और विद्यालय परिसर में गंदगी फैला दिया जाता है जिससे विद्यालय के बच्चो पर गलत असर पड़ता है। कहा कि एक बार उन असमाजिक तत्वों को मना किया तो प्लास्टिक में शौच कार्यालय में फेंक दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें