ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादचंद्रवंशी समाज ने लिया राजनीतिक भागीदारी का संकल्प

चंद्रवंशी समाज ने लिया राजनीतिक भागीदारी का संकल्प

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने रविवार को गांधी सेवा सदन में जरासंध जयंती...

चंद्रवंशी समाज ने लिया राजनीतिक भागीदारी का संकल्प
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 11 Nov 2019 02:49 AM
ऐप पर पढ़ें

अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा ने रविवार को गांधी सेवा सदन में जरासंध जयंती मनायी। समारोह का उद्घाटन राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ ईश्वर सागर चंद्रवंशी ने किया। अध्यक्षता राष्ट्रीय संगठन मंत्री ओमप्रकाश ने की। इस मौके पर युवा प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष मिथिलेश सिंह चंद्रवंशी ने कहा महाराज जरासंध जी की 5022 की जयंती पर शिक्षा और एकता का संकल्प लेने की जरूरत है। बिखरे समाज को जोड़कर सशक्त करने और समाज की राजनीति में भागीदारी सुनिश्चित करने की जरूरत है।

मुख्य अतिथि बालमुकंद दिवाकर ने कहा कि समाज को शिक्षित करने पहला लक्ष्य होना चाहिए। इसके बाद एकजुटता की जरूरत है। उन्होंने कहा कि सभी समाज के लोगों की राजनीति में बढ़चढ़ कर भागीदारी सुनिश्चित होनी चाहिए। मौके पर युवा जिला अध्यक्ष विक्की चंद्रवंशी ने कहा आज के समय में समाज को एकत्रित करना बहुत जरूरी है। हमारा समाज हर चीज से मजबूत है, जितने भी युवा साथी हैं, सबसे एकजुट होने की अपील की। इससे पूर्व जरासंध जी के चित्र पर माल्यार्पण किया गया और दीपक दिखाए गए।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उमेश सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवपूजन सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री लगन सिंह, शंकर रवानी, विशिष्ट अतिथि दिलीप कुमार, डीएन सिंह, मिथिलेश सिंह, बीके सिंह, राजेश राम, अरविंद कुमार, कमल भवानी, डॉ अयोध्या सिंह, दिलीप सिंह, शिवनंदन सिंह, आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें