Celebration of Srinivasa Ramanujan s Birth Anniversary at Tata DAV School टाटा डीएवी जामाडोबा में याद किए गए रामानुजन और स्वामी श्रद्धानंद, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCelebration of Srinivasa Ramanujan s Birth Anniversary at Tata DAV School

टाटा डीएवी जामाडोबा में याद किए गए रामानुजन और स्वामी श्रद्धानंद

टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बच्चों ने भाषण और कविता प्रस्तुत की। गणित शिक्षक सुमित...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Dec 2024 01:20 AM
share Share
Follow Us on
टाटा डीएवी जामाडोबा में याद किए गए रामानुजन और स्वामी श्रद्धानंद

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । टाटा डीएवी स्कूल जामाडोबा की विशेष प्रार्थना सभा में सोमवार को गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन का जन्मदिवस एवं स्वामी श्रद्धानंद जी का बलिदान दिवस मनाया गया। सर्वप्रथम श्रीनिवास रामानुजन एवं स्वामी श्रद्धानंद जी के चित्र पर गणित के वरिष्ठ शिक्षक सुमित कुमार ने माल्यार्पण किया। सभी शिक्षकों एवं बच्चों ने भी पुष्प अर्पित किया। कक्षा चतुर्थ की दिव्यंका ने हिंदी में और सुशांत ने अंग्रेजी में भाषण दिया। चौथी कक्षा के रणविजय ने गणित पर आधारित एक कविता का वाचन किया। आलिया ने श्रीनिवास रामानुजन से संबंधित प्रश्न किए। गणित शिक्षक सुमित कुमार ने श्रीनिवास रामानुजन के जीवन पर प्रकाश डाला। कहा कि रामानुजन बचपन से ही एक मेधावी छात्र थे। उनके पास गणित के प्रश्न हल करने के लिए कागज नहीं होते थे। इसके लिए वे लिखे गए कागज पर दूसरी स्याही से लिखते थे। श्रीनिवास रामानुजन ने कम उम्र में ही गणित के क्षेत्र में अपना विशिष्ट योगदान दिया। गणित पर आधारित अंतर्सदनीय प्रतियोगिता कक्षा आठवीं और नौवीं के बच्चों के बीच आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में श्रद्धानंद सदन प्रथम और दयानंद सदन के बच्चों ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। मंच संचालन कक्षा छठवीं की छात्रा तसनीम ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।