झरिया में गुजराती नव वर्ष पर दीपावली व स्नेह मिलन समारोह आयोजित
झरिया प्रतिनिधि झरिया प्रतिनिधि झरिया स्टेशन रोड़ स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में शनिवार को गुजराती नव वर्ष पर दीपावली व स्नेह मिलन सम्मेलन का आयोजन
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में शनिवार को गुजराती नववर्ष पर दीवाली व स्नेह मिलन सम्मेलन का आयोजन किया गया। श्री झरिया गुजराती समाज, गुजराती युवा परिषद एवं गुजराती महिला मंडल की ओर से कार्यक्रम की गई थी। अध्यक्षता डॉ. उपेंद्र दवे ने की। संचालन गुजरात के गांधीनगर से आए जिग्नेश जोशी अधिवक्ता ने किया। सर्वप्रथम शास्त्री प्रियंक भट्ठ ने वैदिक मंत्रों से आशीर्वचन दिया। जस्मीना जोशी व देवांशी त्रिवेदी ने गुजराती में भजन प्रस्तुत किया। हरीश कुमार जोशी अधिवक्ता ने मंदिर का इतिहास गोवर्धन पूजा अन्नकूट के महत्व व पिछले 40 साल से संस्कृत पाठशाला के संचालन गतिविधियों के बारे में बताया। नरेश शाह ने आयोजनों की आवश्यकता के बारे में बताया। समाज के विभिन्न घरों से लगाए गए मिठाई व पकवान से अन्नकूट महोत्सव मनाया गया। झरिया विधानसभा के भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह आरती के समय विशेष रूप से उपस्थित हुई। मौके पर ललित सोलंकी, कल्पेश शाह, विजय चौहान, जिग्नेश दवे, नरेश भट्ठ, दिलीप चांचानी, होमेंश जोशी, जयंत त्रिवेदी, नीरज ठक्कर, राजेश ठक्कर, विशाल सिंह, साहिल त्रिवेदी, पदमा बेन दवे, जयश्री पटेल, शारदा जोशी, वर्षा पटेल, जिज्ञासा जोशी, अरुणा शाह, नयना सेठ, पारुल शाह, हेतल शाह, मीनल शाह, आरती पटेल, चेल्सी गोयल, वैष्णवी कुमारी, हर्षिता गोयल, ऋतुराज सिंह, आस्था कुमारी आदि उपस्थित थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।