CBI Busts Corruption in Lodna Colliery Two Supervisors Suspended सीबीआई के हत्थे चढ़े दोनों धौड़ा सुपरवाईजर निलंबित, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCBI Busts Corruption in Lodna Colliery Two Supervisors Suspended

सीबीआई के हत्थे चढ़े दोनों धौड़ा सुपरवाईजर निलंबित

लोदना कोलियरी कार्यालय में सीबीआई द्वारा घूस लेते पकड़े गए दोनों धौडा सुपरवाइजरों को निलंबित कर दिया गया है। सेवानिवृत्त कर्मी ने शिकायत की थी कि क्वाटर के एनओसी के लिए 20,000 रुपए घूस मांगी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादFri, 5 Sep 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
सीबीआई  के हत्थे चढ़े दोनों धौड़ा सुपरवाईजर निलंबित

अलकडीहा, प्रतिनिधि। लोदना कोलियरी कार्यालय में बुधवार को घुंस लेते सीबीआई के दौरा रंगेहाथ पकड़े गए दोनों धौडा सुपरवाइजरों पर गुरुवार को लोदना क्षेत्र के एपीएम डीके सिंह ने कार्रवाई करते हुए निलंबित कर दिया है। वही सीबीआई के इस कार्रवाई के बाद लोदना क्षेत्रीय कार्यालय का बदला बदला सा माहौल लग रहा था। बताते हैं कि सेवानिवृत्त कर्मी जगदीश साव ने धौडा सुपरवाइजर राज कुमार सिंह और रामाश्रय गड़ेरिया के खिलाफ सीबीआई से शिकायत की थी। कहा था कि क्वाटर के एनओसी देने के नाम पर बीस हजार रुपए घुंस मांगा जा रहा है। उसी के तहत धनबाद सीबीआई ने जाल बिछा कर दोनों का रंगेहाथ धरदोबाची था।

इस संबंध में क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधक डीके सिंह ने कहा कि धौडा सुपरवाइजर राज़ कुमार सिंह और रामाश्रय गड़ेरिया को विभागीय कार्रवाई करते हुए सस्पेंड कर दिया गया है ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।