Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsCBI Arrests Postmaster in Dhanbad for Accepting Bribe of 30 000 Rupees

सीबीआई ने डाकघर के उप डाकपाल प्रभात रंजन को घूस लेते दबोचा

धनबाद में सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने सब पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन को 30,000 रुपए रिश्वत लेते पकड़ा। प्रमोशन लिस्ट में नाम चढ़ाने के लिए उसने अपने सहकर्मी से पैसे मांगे थे। शिकायत पर सीबीआई ने जाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 13 Feb 2025 03:27 PM
share Share
Follow Us on
सीबीआई ने डाकघर के उप डाकपाल प्रभात रंजन को घूस लेते दबोचा

धनबाद, मुख्य संवाददाता धनबाद सीबीआई की एंटी करप्शन ब्रांच ने कोयला नगर बीसीसीएल टाउनशिप डाकघर में पदस्थापित सब पोस्ट मास्टर प्रभात रंजन को घूस लेते दबोचा। वह प्रमोशन लिस्ट में नाम चढ़ाने के एवज में अपने सहकर्मी से 30 हजार रुपए रिश्वत ले रहा था। सीबीआई टीम ने जाल बिछा कर बुधवार की रात सरायढेला न्यू कॉलोनी स्थित प्रभात के घर से उसे पकड़ा।

प्रधान डाकघर के वरिष्ठ अधीक्षक ऑफिस (एसएसपीओ) में हाल ही में ग्रामीण डाक सेवा से जुड़े कुछ कर्मचारियों का प्रमोशन हुआ था। शिकायतकर्ता के बैच के कई सहकर्मियों का नाम भी इस लिस्ट में शामिल थे। शिकायतकर्ता से प्रमोशन दिलाने के एवज में प्रभात रंजन ने 70 हजार रुपए रिश्वत की पेशकश की थी। वह घूस नहीं देना चाहते थे। उन्होंने सीबीआई एसपी पीके झा से मामले की लिखित शिकायत की। एसपी ने टीम बना कर मामले का सत्यापन कराया। जांच में घूस मांगने की पुष्टि होने पर जाल बिछा कर सीबीआई टीम ने प्रभात रंजन को दबोच लिया। उसके घर से रिश्वत की रकम भी बरामद की गई। प्रभात रंजन चर्चित नाम है और वह भारतीय डाक कर्मचारी संघ धनबाद प्रमंडल का सचिव भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें