ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादझरिया कोयला क्षेत्र में सीबीएम प्रोजेक्ट की संभावना बढ़ी

झरिया कोयला क्षेत्र में सीबीएम प्रोजेक्ट की संभावना बढ़ी

The possibility of CBM project increased in Jharia coal field

झरिया कोयला क्षेत्र में सीबीएम प्रोजेक्ट की संभावना बढ़ी
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 09 Apr 2018 02:06 AM
ऐप पर पढ़ें

कोयला मंत्रालय के संकेतों के अनुसार झरिया एवं रानीगंज कोयला क्षेत्र में सीबीएम दोहन के प्रोजेक्ट पर जल्दी काम शुरू हो सकता है। लीज विवाद को लेकर फंसे मामले में कैबिनेट कभी भी स्थिति स्पष्ट कर सकती है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कोयला सचिव ने संकेत दिया है कि कोल बियरिंग एरिया का लीज एक बार कोल इंउिया को मिला है तो सीबीएम दोहन के लिए उसी क्षेत्र में लीज की आवश्यकता नहीं होनी चाहिए। कैबिनेट से इस मामले में जल्दी निर्णय की संभावना है। मालूम हो पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय की ओर से आपपति की गई थी। इधर कोल इंडिया के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि कैबिनेट से स्थिति स्पष्ट हो जाने पर सीबीएम प्रोजेक्ट के काम में तेजी आएगी। बताया गया कि अभी हाल में राज्य सभा में कोयला मंत्री ने जवाब दिया था कि डेवलपर के माध्यम से झरिया एवं रानीगंज में कोल सीम से सीबीएम दोहन के लिए ग्लोबल टेंडर किया जाएगा। इसके लिए दोनों इलाके में एक-एक डेमोंस्ट्रेशन प्रोजेक्ट लिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें