केबल चोरी होने से भौंरा के कई मुहल्ले की बिजली गुल
भौंरा के ओपी क्षेत्र में शनिवार रात केबल चोरों ने लगभग 100 फीट केबल काट दिया, जिससे 6, 7 और 8 नंबर में अंधेरा छा गया। चोरों ने 12 नंबर के एक बंद घर को अड्डा बना रखा है, जहां तार और केबल के छिलके पड़े...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:07 AM

भौंरा। ओपी क्षेत्र भौंरा छह नंबर बिजली घर से शनिवार की रात केबल चोरों ने लगभग 100 फीट केबल काट लिया। केबल चोरी होने से भौंरा 6 नंबर, 8 नंबर, 7 नंबर में अंधेरा पसर गया है। केबल चोर भौंरा ऊपर 12 नंबर में एक बंद घर को अपना अड्डा बना रखा है। इस कमरे में तार एवं केबल के छिलके बड़ी मात्रा में पड़े हुए हैं। जिस ट्रांसफॉर्मर रूम से केबल चोरों ने काटा है। वह ट्रांसफॉर्मर रूम मोहल्ले के बीचो-बीच में है। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना प्रबंधन को दे दी है। इस मामले में अभी तक प्रबंधक ने पुलिस से लिखित शिकायत नहीं की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।