ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादजसीडीह, हटिया समेत पांच स्टेशनों से यात्रियों को लेकर पहुंची बसें

जसीडीह, हटिया समेत पांच स्टेशनों से यात्रियों को लेकर पहुंची बसें

जसीडीह, बरकाकाना, हटिया, पलामू और धनबाद स्टेशन से यात्रियों को लेकर बसों से गोल्फ ग्रांउड पहुंचाया गया। धनबाद छोड़ बाहर जिलों के स्टेशनों से कुल 625 लोगों को लाया...

जसीडीह, हटिया समेत पांच स्टेशनों से यात्रियों को लेकर पहुंची बसें
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 17 May 2020 02:43 AM
ऐप पर पढ़ें

जसीडीह, बरकाकाना, हटिया, पलामू और धनबाद स्टेशन से यात्रियों को लेकर बसों से गोल्फ ग्रांउड पहुंचाया गया। धनबाद छोड़ बाहर जिलों के स्टेशनों से कुल 625 लोगों को लाया गया। यहां स्वास्थ्य जांच के उपरांत सभी को संबंधित जिलों की बसों में बैठाया गया। बाहर के स्टेशनों से कुल 25 बसें पहुंची। डीटीओ ओमप्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार को मुख्य रूप से स्टेशनों से ही बसें आई। बाहर राज्यों से देर रात को बसें पहुंचेंगी। शनिवार को पनवेल से यात्रियों को लेकर एक ट्रेन जसीडीह पहुंची। जहां से इस रिजन के लोगों को लेकर बस गोल्फ ग्राउंड पहुंची। स्वास्थ्य जांच में दो लोगों को शरीर का तपमान अधिक पाया गया। विशेष जांच के लिए मेडिकल टीम उन्हें लेकर अस्पताल चली गई। इधर तेलंगाना से पहुंचे धनबाद स्टेशन पहुंचे धनबाद के 142 लोगों को होम क्वारंटाइन की मुहर लगाकर मिनी बस से उनके घरों तक पहुंचाया गया। ट्रेन से उतरे गिरिडीह के सर्वाधिक 441 लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाया गया। 17 बसों से लोगों को लेकर गिरिडीह भेजा गया। वहीं देवघर के लिए 02, चतरा के लिए 01 दुमका के लिए 03, गोड्डा के लिए आठ, हजारीबाग के लिए 04, जामताड़ा के लिए दो बसें सहित अन्य जिलों के लिए भी बसें भेजी गईं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें