Burglary at Bhura Coal Mine Workshop Millions in Goods Stolen भौंरा के कोलियरी वर्कशॉप गोदाम का ताला तोड़कर कीमती समानों की चोरी, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBurglary at Bhura Coal Mine Workshop Millions in Goods Stolen

भौंरा के कोलियरी वर्कशॉप गोदाम का ताला तोड़कर कीमती समानों की चोरी

पूर्वी झरिया के भौंरा कोलियरी क्षेत्र में 29/30 वर्क शॉप के गोदाम से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर कीमती पार्ट्स और मशीनें चुराईं। पिछले दो महीनों में भौरा की अन्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on
भौंरा के कोलियरी वर्कशॉप गोदाम का ताला तोड़कर कीमती समानों की चोरी

भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा कोलियरी क्षेत्र में स्थित 29/30 वर्क शॉप के गोदाम से रविवार की रात चोरों ने लाखों की संपति चुरा ली है। चोरों ने वर्क शॉप के दो गोदाम का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कीमती पार्ट, पूर्जे, मशीन तथा अन्य प्रकार के कीमती समानों को की चोरी की है। सोमवार की सुबह जब इस बात की जानकारी प्रबंधन को लगी तो गोदाम में बचे हुए कुछ अन्य सामनों को दूसरी जगह पर रखवा दिया है। वर्क शॉप में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि 29/30 वर्क शॉप के अलावा भौरा की सभी वर्क शॉप से पिछले 2 माह से लगातार चोरी हो रहा है। अब तक करीब 40 से 50 से लाख से अधिक के कीमती समानों को चोर चोरी कर चुके है। स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को इसकी तनिक भी प्रवाह नहीं है। हालांकि प्रबंधन ने अभी तक इस घटना की जानकारी पुलिस को नही दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।