भौंरा के कोलियरी वर्कशॉप गोदाम का ताला तोड़कर कीमती समानों की चोरी
पूर्वी झरिया के भौंरा कोलियरी क्षेत्र में 29/30 वर्क शॉप के गोदाम से चोरों ने लाखों की संपत्ति चुरा ली। चोरों ने गोदाम के ताले तोड़कर कीमती पार्ट्स और मशीनें चुराईं। पिछले दो महीनों में भौरा की अन्य...

भौंरा, प्रतिनिधि। पूर्वी झरिया क्षेत्र के भौंरा कोलियरी क्षेत्र में स्थित 29/30 वर्क शॉप के गोदाम से रविवार की रात चोरों ने लाखों की संपति चुरा ली है। चोरों ने वर्क शॉप के दो गोदाम का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने कीमती पार्ट, पूर्जे, मशीन तथा अन्य प्रकार के कीमती समानों को की चोरी की है। सोमवार की सुबह जब इस बात की जानकारी प्रबंधन को लगी तो गोदाम में बचे हुए कुछ अन्य सामनों को दूसरी जगह पर रखवा दिया है। वर्क शॉप में कार्यरत कर्मियों ने बताया कि 29/30 वर्क शॉप के अलावा भौरा की सभी वर्क शॉप से पिछले 2 माह से लगातार चोरी हो रहा है। अब तक करीब 40 से 50 से लाख से अधिक के कीमती समानों को चोर चोरी कर चुके है। स्थानीय पुलिस और सीआईएसएफ को इसकी तनिक भी प्रवाह नहीं है। हालांकि प्रबंधन ने अभी तक इस घटना की जानकारी पुलिस को नही दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।