ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादभौंरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार को 27 दिन बाद भी नहीं आया होश

भौंरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार को 27 दिन बाद भी नहीं आया होश

भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को 27 दिनों बाद भी होश नहीं आया है। इनका इलाज फिलहाल मेदांता दिल्ली के केयरटेकर में हो रहा...

भौंरा थाना प्रभारी हिमांशु कुमार को 27 दिन बाद भी नहीं आया होश
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 22 Sep 2022 03:31 PM
ऐप पर पढ़ें

भौंरा (झरिया)प्रतिनिधि

भौंरा ओपी प्रभारी हिमांशु कुमार को 27 दिनों बाद भी होश नहीं आया है। इनका इलाज फिलहाल मेदांता दिल्ली के केयरटेकर में हो रहा है। हिमांशु कुमार के छोटे भाई दीपक कुमार ने दूरभाष पर बताया कि सिर में अभी भी स्वेलिंग है। डॉक्टरों ने कहा है कि स्वेलिंग कम होने में अभी एक महीने का समय लग सकता है। वह सिर्फ आंख खोल रहे हैं। शरीर में हल्का मूवमेंट है। लेकिन होश अभी तक नहीं आया है। जिससे सभी परेशान हैं। बताते चलें कि 25 अगस्त को सिंदरी में विधि व्यवस्था बनाए रखने के दौरान हिंसक भीड़ ने उनकी बुरी तरह से पिटाई कर दी थी। घायल अवस्था में उन्हें धनबाद के अशर्फी अस्पताल में ले जाया गया था। वहां से दुर्गापुर मिशन अस्पताल में ले जाया गया। इसके बाद राज्य सरकार के पहल पर एम्स में भर्ती कराया गया। एम्स के बाद उनका इलाज मेदांता अस्पताल के केयरटेकर में हो रहा है। बताते हैं कि एम्स में 4 दिन रखने के बाद उन्हें घर जाने के लिए कहा गया था। जबकि स्थिति जस की तस बनी हुई थी। परिवार के सदस्यों ने दिल्ली में रहकर मेदांता अस्पताल के केयरटेकर में इलाज कराना बेहतर समझा। परिवार के सदस्य असमंजस में है कि सरकार खर्च वहन करेगी या नहीं करेगी। फिलहाल हिमांशु के स्वस्थ होने के लिए भौंरा और आसपास के लोग पूजा पाठ भी कर रहे हैं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें