गोली से घायल कंटेनर चालक का रांची रिम्स में चल रहा है इलाज
झरिया । डीजल लूट मामले में गोली से घायल कंटनेर चालक जोखन भाई पाल (35) की इलाज रांची रिम्स में चल रहा...

झरिया । डीजल लूट मामले में गोली से घायल कंटनेर चालक जोखन भाई पाल (35) की इलाज रांची रिम्स में चल रहा है। लेकिन झरिया पुलिस को अभी भी कोई सुराग नहीं मिली है पुलिस 7 दिन के बीत जाने के बावजूद पुलिस के हाथ अभी भी खाली हैं। वहीं पुलिस कई लोगों को उठाकर पूछताछ कर उसे छोड़ दिया। घटना से पता चलता है कि अपराधी कितने बेखौफ हैं। पुलिस का भी डर नहीं है। पुलिस के देखरेख में इलाज हो रहा है। बस्ताकोला व इंडस्ट्री से पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, लेकिन कुछ सुराग नहीं मिला। हिरासत में लिए गए सभी पूर्व में डीजल चोरी मामले मे चर्चित है। झरिया क्षेत्र मे लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं के बाद भी पुलिस सबक नहीं ले रही है। झरिया थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री, एना, बस्ताकोला, गौशाला मोड़, बंगाली कोठी, गोपाली चोक आदि क्षेत्र में धड़ल्ले से डीजल चोरी का खेल चल रहा है।
बताते चलें कि 25 दिसंबर की देर रात अपराधियों ने धनसार थाना के बंद पेट्रोल पंप के समीप कंटेनर संख्या एमएच 12 आर एन 1299 से डीजल लूट के दौरान चालक जोखन भाई पाल को अपराधियों ने गोली मार दी थी। आनन-फानन में झरिया पुलिस पहुंचकर घायल चालक को उठाकर धनबाद एसएनएमएमसीएच ले गया था। जहां पर उनकी इलाज चल रहा था। गोली कमर के नीचे लगी थी। स्थिति नाजुक देख चिकित्सकों ने रांची रिम्स रेफर कर दिया।