ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद-बोकारो में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दो माह में शुरू होगा

धनबाद-बोकारो में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दो माह में शुरू होगा

धनबाद-बोकारो में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दो माह में शुरू होगा। इससे ग्राहकों को तेज इंटरनेट मिलेगा। 270 टावरों में 4जी उपकरण इंस्टॉल किए जा रहे हैं। बीएसएनएल 2जी से 4जी में अपग्रेड हो रहा है।

धनबाद-बोकारो में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दो माह में शुरू होगा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 10 Aug 2024 02:11 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद, संवाददाता धनबाद-बोकारो में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क दो माह में शुरू हो जाएगा। इससे ग्राहकों को अच्छी स्पीड वाला इंटरनेट मिलेगा। टावरों में 4जी का उपकरण इंस्टॉल किया जा रहा है। धनबाद-बोकारो के 270 टावर में इसे इंस्टॉल किया जाना है। काम दो माह में पूरा कर दिया जाएगा। बता दें कि अभी बीएसएलएन का 2जी नेटवर्क है। इसकी स्पीड काफी कम है। अन्य कंपनियां 5जी में चला रही हैं। इसी के मुकाबले में बीएसएनएल खुद को 4जी में अपग्रेड कर रही है।

बीएसएनएल कार्यालय के ऊपर लगाया जाएगा 4जी का उपकरण

विभागीय अधिकारी का कहना है कि धनबाद जीएम कार्यालय के ऊपर 4जी उपकरण को इंस्टॉल कर दिया गया है। बोकारो में लगे सभी टावर में पहले इंस्टॉल किया जाएगा। इसके बाद धनबाद में काम शुरू होगा। सभी टावर में 4जी उपकरण इंस्टॉल करने के बाद ग्राहक को इसका लाभ मिलने लगेगा। अधिकारियों का कहना है कि बीएसएनएल का 4जी दूसरे कंपनियों के 5जी के स्पीड को टक्कर देगा। अभी 4जी सीम बिक्री की जा रही है। टावर अपग्रेट होने के बाद नेटवर्क में भी सुधार होगा।

धनबाद-बोकारो में दो माह में बीएसएनएल का 4जी नेटवर्क शुरू हो जाएगा। बोकारो में 50 टावर में 4जी उपकरण को इंस्टॉल किया जा रहा है। कुल 270 टावर में इंस्टॉलेशन के बाद उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलने लगेगा।

-बिनोद कुमार झा, जीएम, बीएसएनएल

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।