कोर्ट मोड़ में बरमसिया के युवक को भिस्तीपाड़ा के लड़कों ने पीटा
धनबाद में, पंकज कुमार को भिस्तीपाड़ा के लड़कों ने कोर्ट मोड़ में लाठी और डंडों से मारा। पंकज ने बताया कि हमला 25 दिसंबर की रात हुआ जब वह अंडा खा रहा था। उसे गंभीर चोटें आई हैं और एक अंगुली भी टूटी है।...

धनबाद, मुख्य संवाददाता हीरापुर कोर्ट मोड़ में बुधवार की रात बरमसिया निवासी पंकज कुमार के साथ भिस्तीपाड़ा के लड़कों ने मारपीट की। घायल ने एसएनएमएमसीएच के आईसीयू वार्ड में गुरुवार को सरायढेला पुलिस को दिए बयान में मारपीट का खुलासा किया।
पंकज ने पुलिस को बताया कि वह 25 दिसंबर की रात 10 बजे कोर्ट मोड़ में अंडा खा रहा था। इसी बीच भिस्तीपाड़ा के दीपक यादव, सियाराम यादव और तरुण यादव ने लाठी, डंडे और रॉड से हमला कर दिया। मारपीट में पंकज के सिर, कंधे व शरीर के अन्य हिस्सों में काफी चोट लगी है। एक अंगुली भी टूट गई है। पंकज ने आरोप लगाया कि तीनों आरोपी धनबाद थाना क्षेत्र के एक हत्याकांड के आरोपी रहे हैं। तीनों ने तीन दिन पहले एक महिला से तेलीपाड़ा श्मशान रोड के पास मोबाइल और चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।