Bomb Attack on Coal Businessman in Jharia Police Investigates बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी झरिया पुलिस, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBomb Attack on Coal Businessman in Jharia Police Investigates

बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी झरिया पुलिस

झरिया में कोयला व्यवसायी युगल किशोर झा के आवास पर अज्ञात अपराधियों ने बम फेंका। घटना में उनकी पत्नी, पुत्री और पुत्रबधु घायल हो गए। पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादThu, 26 Dec 2024 01:28 AM
share Share
Follow Us on
बम फेंकने वाले की तलाश में जुटी झरिया पुलिस

झरिया, प्रतिनिधि। झरिया कतरास मोड़ तिवारी कंपाउंड निवासी व कोयला व्यवसायी युगल किशोर झा के आवास पर सोमवार के देर रात अज्ञात अपराधियों ने बम फेंक दिया था। उक्त मामले में झरिया पुलिस ने बुधवार को पीड़ित परिवार के आवास सहित आस पास के क्ष्रेत्र का मुआयना किया। हालांकि अभी तक पुलिस के हाथ कुछ भी सुराग हाशिल नही हुआ है। प़ुलिस मोहल्ले में लगे सीसीटीवी कैमरा को खंगालने जुटी है। बम फटने की घटना की कई तरह की चर्चाए हो रही है। कोयला व्यवसायी युगल किशोर से पुलिस बुधवार को भी जानकारी ली। पुलिस इस घटना के बाद से ही कई बिंदुओं पर जांच कर रही है। घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार डरे सहमे है। सोमवार की देर रात युगल किशोल के आवास के ऊपरी मंजिल में बम फेक दिया था। छत का एस्बेस्टस क्षत्रिग्रस्त हो गया था। घटना में पत्नी, पुत्री व पुत्रबधु घायल हो गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।