ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशरीर में लोहे की कील चुभा कर 40 फीट उंचे खंभे पर झुले भेक्ता

शरीर में लोहे की कील चुभा कर 40 फीट उंचे खंभे पर झुले भेक्ता

सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...

सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
1/ 3सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
2/ 3सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
3/ 3सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की।...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 16 May 2018 07:28 PM
ऐप पर पढ़ें

सरायढेला शिव मंदिर में श्रीश्री चड़क पूजा समिति द्वारा बुधवार को भोक्ता मेला (चड़क पूजा) का आयोजन किया गया। इस आयोजन के दौरान भोक्तियों ने तालाब में स्नान कर शिव मंदिर में भगवान शंकर की आराधना की। तत्पश्चात बारी बारी उनके पीठ, हाथ, पैर, छाती और जीभ में लोहे की कील लगाकर 40 फीट उंचे लकड़ी के खंभे पर घुमाया गया। हजारों की भीड़ भोक्ताओं की इस भक्ति को देख दंग रह गए। इस मेले में आसपास के हजारों भक्त शामिल हुए और भगवान की आराधाना की।

समिति के अध्यक्ष संजय महतो ने बताया कि सरायढेला में लगभग 200 वर्षों से पारंपरिक भोक्ता मेला का आयोजन पूरे भक्ति भाव के साथ किया जाता रहा है। गुरुवार को नारता पूजा के साथ भोक्ता पूजा का समापन किया जाएगा। इस आयोजन को सफल बनाने में समिति के सचिव छोटू प्रसाद महतो, कोषाध्यक्ष दिलीप कुमार महतो, सह सचिव रंजीत महतो, कार्यकारी अध्यक्ष बैजनाथ महतो, राकेश महतो, शिव प्रसाद महतो आदि लोगों की महत्पूर्ण भूमिका रही।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें