बिनोद बाबू की प्रतिमा अनावरण की तैयारी तेज, 17 कमेटियां गठित
धनबाद में बीबीएमकेयू के मेन कैंपस में बिनोद बाबू की प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा। कार्यक्रम की सफलतापूर्वक संचालन के लिए 17 कमेटियों का गठन किया गया है। विवि ने रिसेप्शन, स्टेज, ग्रीन रूम, पार्किंग...
धनबाद, मुख्य संवाददाता बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय) के मेन कैंपस में स्थापित बिनोद बाबू की प्रतिमा के अनावरण की तैयारी तेज कर दी गई है। विवि प्रबंधन की ओर से कार्यक्रम के सफलतापूर्ण संचालन के लिए 17 कमेटियों का गठन किया गया है। सोमवार को विवि कोर कमेटी की बैठक हुई। इसमें गठित कमेटियों को तैयारी शुरू करने को कहा गया है।
कार्यक्रम की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। फिलहाल 17 जनवरी प्रस्तावित तिथि है, लेकिन मुख्यमंत्री सचिवालय व राज्यपाल सचिवालय की ओर से समय मिलने पर तिथि आगे-पीछे हो सकती है। विश्वविद्यालय ने रिसेप्सन कमेटी, स्टेज कमेटी, ग्रीन रूम कमेटी, पार्किंग कमेटी, प्रेस मीडिया मैनेजमेंट, पंडाल मैनेजमेंट समेत 17 कमेटियां बनाई है। इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।