ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादवासेपुर में रेलवे की जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष

वासेपुर में रेलवे की जमीन के लिए दो पक्षों में खूनी संघर्ष

वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...

वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
1/ 3वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
2/ 3वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
3/ 3वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 07 Jul 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

वासेपुर आरा मोड़ में रेलवे की जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर दो पक्षों में सोमवार की सुबह खूनी संघर्ष हो गया। भिड़ंत में दोनों पक्षों के करीब आधे दर्जन लोग घायल हो गए। ईंट-पत्थर के साथ लॉठी-डंडे और बम से हमला किया गया। गनीमत रही कि सुतली बम नहीं फटे वरना बड़ी अनहोनी हो सकती थी। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ बैंक मोड़ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।

बताया जा रहा है कि आरा मोड़ में रेलवे की एक जमीन पर गुमटी लगाने को लेकर हीरा कुरैशी और कलाम कुरैशी आपस में भिड़ गए। दोनों पक्षों में गुत्थम-गुत्थी के बाद लॉठी-डंडे और पत्थर चलने लगे। मारपीट के बीच दो-तीन बम फेंक कर भी हमला किया गया। लेकिन सुतली बम नहीं फटे। मारपीट में कलाम का सिर फट गया और उसके कई समर्थक चोटिल हो गए। दूसरे पक्ष के लोगों को भी गंभीर चोटे आई हैं।

मुनु कुरैशी ने बैंक मोड़ थाने में दिए शिकायत में आरोप लगाया कि कलाम कुरैशी, हुन्नु कुरैशी, छोटू कुरैशी, जुम्मन कुरैशी और मानरी कुरैशी ने मुझ पर जानलेवा हमला किया। पत्थर और बम फेंक कर जान मारने की कोशिश की गई। इधर कलाम कुरैशी ने बताया कि उन्होंने नौ हजार रुपए देकर यहां गुमटी खरीदी थी। लेकिन गुमटी लगाने का विरोध कर मुनु कुरैशी, साहेब कुरैशी, धन्नु का भांजा, मुनु का भाई, राजू झाड़ी और 10-15 कुरैशियों ने लॉठी, डंडे और बम से हमला बोल दिया। जिसके कारण उनका सिर फट गया। कलाम की शिकायत पर 12 नामजद आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। घटना की जानकारी पाकर बैंक मोड़ थाना प्रभारी वीर कुमार दलबल के साथ आरा मोड़ पहुंचे और बम को पानी भरे बाल्टी में जब्त कर थाने लाया।

सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के साथ मारपीट की। पुलिस ने दोनों पक्षों की लिखित शिकातय पर प्राथमिकी दर्ज कर ली है। आरोपियों की तलाश में छापेमारी हो रही है।

वीर कुमार, इंस्पेक्टर, बैंक मोड़

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें