कतरास क्षेत्रीय अस्पताल में रक्तदान शिविर, 27 यूनिट ब्लड संग्रह
कतरास क्षेत्रीय चिकित्सालय में बुधवार को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल और अन्य अधिकारियों ने मिलकर किया। इस शिविर में 27 लोगों ने रक्तदान...

कतरास, प्रतिनिधि। क्षेत्रीय चिकित्सालय कतरास में बुधवार को रक्तदान महादान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन कतरास क्षेत्र के महाप्रबंधक राजकुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक मणिकांत पांडे के साथ क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी आशा कुमारी, क्षेत्रीय प्रबंधक मानव संसाधन अशोक एवं क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशासनिक उमंग ठक्कर, यूनियन प्रतिनिधि छोटू सिंह विपिन कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में सीनियर मेडिकल ऑफिसर डॉ रानू शुक्ला, मेडिकल टीम के गिरधर गोपाल ठाकुर, मंजूर अंसारी, अलका सिंह, सुनीता, ममता, खुशबू इक्का, करीना दास, सुरेश गोप आदि ने भाग लिया। कार्यक्रम में 27 लोगों ने अपने ब्लड को डोनेट किया। क्षेत्रीय चिकित्सालय के डॉ जे पी राय, डॉ रितेश कुमार पांडे, डॉ अमरेश कुमार, डॉ प्रीतम कुमार आदि उपस्थित थे।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




