ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादसियासी दबाव में भाजपा नेता के बेटे को छोड़ा, महिला एएसआई का इस्तीफा

सियासी दबाव में भाजपा नेता के बेटे को छोड़ा, महिला एएसआई का इस्तीफा

सरायढेला थाने की महिला एएसआई को गोली मारने की धमकी देने वाले भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्त को सियासी दबाव में छोड़े जाने पर एएसआई बिफर गईं। उन्होंने शुक्रवार की शाम एसएसपी को अपना इस्तीफा भेज...

सियासी दबाव में भाजपा नेता के बेटे को छोड़ा, महिला एएसआई का इस्तीफा
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 17 Nov 2018 01:53 AM
ऐप पर पढ़ें

सरायढेला थाने की महिला एएसआई को गोली मारने की धमकी देने वाले भाजपा नेता के बेटे और उसके दोस्त को सियासी दबाव में छोड़े जाने पर एएसआई बिफर गईं। उन्होंने शुक्रवार की शाम एसएसपी को अपना इस्तीफा भेज दिया। इस प्रकरण को लेकर 24 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा। महिला एएसआई अपनी जिद पर अड़ी रहीं और उधर भाजपा नेता उच्च स्तर तक दबाव बनाते रहे। आखिरकार एफआईआर तो दर्ज हो गई मगर पुलिस ने बॉन्ड भरवाने के बाद दोनों को छोड़ दिया। गुरुवार को सरायढेला मोड़ पर महिला एएसआई ममता कुमारी ने भाजपा नेता दिलीप सिंह के बेटे रवि और उसके दोस्त सूरज को बिना हेलमेट बाइक चलाने पर पकड़ा था। उनके पास बाइक के कागजात भी नहीं थे। आरोप है कि रवि ने महिला एएसआई को गोली मारने की धमकी दे दी थी। इसी के बाद मामला गर्मा गया। महिला एएसआई दोनों को थाने ले गईं तो छोड़ने के लिए सियासी दबाव पड़ने लगा। गुरुवार की रात भाजपा जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह समर्थकों के साथ पैरवी करने पहुंचे गए। इस दौरान महिला एएसआई ने साफ कह दिया कि अगर धमकी देनेवाले दोनों युवकों को छोड़ा गया तो वह इस्तीफा दे देंगी। मामला वरिष्ठ अधिकारियों तक पहुंचा। रात भर दोनों को थाने में रखा गया। शुक्रवार को फिर भाजपा समर्थकों की भीड़ थाने में जुट गई। पैरवी के लिए थानेदार से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के फोन घनघनाते रहे लेकिन महिला एएसआई समझौते के लिए तैयार नहीं हुईं। शुक्रवार की दोपहर एक तरफ भाजपा नेता, उनके बेटे और दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई दो दूसरी तरफ पुलिस अधिकारियों के आदेश पर भाजपा नेता के पुत्र और उसके दोस्त को छोड़ने की तैयारी शुरू हो गई। बॉन्ड भरवा दिया गया। इसकी सूचना मिलते ही एएसआई ममता कुमारी फिर से थाने पहुंचीं और बॉन्ड को फाड़ दिया। इधर, भाजपा समर्थक कभी अक्रामक होते तो कभी एएसआई को मनाने में लग जाते, लेकिन मामता कुमारी टस से मस नहीं हुईं। शुक्रवार की शाम हिरासत के चौबीस घंटे होते ही दूसरा बॉन्ड भरवाकर दोनों को छोड़ दिया गया। चौबीस घंटे के खींचतान के बाद अंतत: सरायढेला थाने से भाजपा नेता दिलीप कुमार सिंह के पुत्र सुरज कुमार और उसके दोस्त रवि कुमार थाने से छूट गए। दोनों के छूटते ही महिला एएसआई ममता कुमारी ने एसएसपी को अपना इस्तीफा सौंप दिया। इसके बाद पूरे पुलिस महकमे में हलचल मच गई। सरायढेला थाने में कार्यरत एएसआई ममता कुमारी ने कहा कि वरीय अधिकारियों पर दबाव बनाकर आरोपियों को थाने से छुड़ाया गया है। इससे सरकार की ही बदनामी हुई है। गद्दी पर मैं नहीं सरकार बैठी है। मैं एक कर्मचारी हूं और अपनी ड्यूटी कर रही थी। एसएसपी के आदेश पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। भाजपा का रौब दिखाकर बगैर हेलमेट बाइक चला रहे रवि को रोके जाने पर उसने न सिर्फ उनके साथ अभद्रता की बल्कि गोली मारने और स्कूटी सिर पर पटकने की धमकी दे डाली। ऐसे लोगों को सबक मिलना चाहिए था। मगर दुर्भाग्य है कि एफआईआर दर्ज होने के बाद भी दोनों थाने से छूट गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें