पीडीएस अनाज लेने का आरोप लगा तो भाजपा जिलाध्यक्ष ने किया केस
कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को सरकार पीडीएस दुकानों के माध्यम से सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध करा रही...

कोरोना के कारण चल रहे लॉकडाउन से प्रभावित गरीबों को सरकार पीडीएस दुकानों के माध्यम से सस्ती दर पर अनाज उपलब्ध करा रही है। उक्त चावल को उठाने का आरोप भाजपा के जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह के पुत्र पर लगा है। इससे संबंधित एक तस्वीर पहले फेसबुक पर वायरल हुआ। देखते-देखते वाट्सएप और ट्विटर पर भी तस्वीर वायरल हो गयी। सीएम, डीसी एवं भाजपा के कई नेताओं के सोशल मीडिया एकाउंट से भी पोस्ट को टैग कर दिया गया है। यह जानकारी जिलाध्यक्ष को हुई तो उन्होंने पोस्ट करनेवाले अनूप कश्यप नामक व्यक्ति के खिलाफ भूली थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है।
वायरल पोस्ट के मुताबिक मंगलवार को जिलाध्यक्ष की गाड़ी भूली ई-ब्लॉक सेक्टर 2 स्थित पीडीएस दुकान के सामने खड़ी है। जिलाध्यक्ष के पुत्र पीडीएस दुकान से चावल की बोरी उठाकर अपनी कार में रखते दिखाई दे रहे हैं।
मामले पर जिलाध्यक्ष से बात की तो बोले कि यह उनके खिलाफ साजिश है। सच्चाई यह है कि नारायण सिंह नामक व्यक्ति उक्त राशन दुकान के कार्डधारी हैं। उनका पैर टूट गया है। मेरे पुत्र को उन्होंने राशन घर तक पहुंचाने के लिए कई बार आग्रह किया। बार-बार कहने पर अपनी कार से मेरे बेटे ने नारायण सिंह के घर तक राशन पहुंचा दिया। मदद करने के एवज में यह सिला मिला है।
