बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम में विभागीय भ्रमण
बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम के दौरान छात्रों ने अपने विभागों का भ्रमण किया। उन्होंने प्राध्यापकों से परिचय प्राप्त किया और शैक्षणिक वातावरण तथा भविष्य की संभावनाओं की जानकारी ली।...

सिंदरी, प्रतिनिधि। बीआईटी सिंदरी में फ्रेशर्स इंडक्शन प्रोग्राम के अंतर्गत छात्र- छात्राओं ने मंगलवार को अपने अपने विभागों का भ्रमण किया। इस दौरान छात्रों ने विभागीय प्राध्यापकों से परिचय प्राप्त किया। शैक्षणिक वातावरण तथा भविष्य की संभावनाओं की जानकारी ली। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में आयोजित कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डा. मोहम्मद अबुल कलाम ने मूलभूत ज्ञान को केरियर विकास की कुंजी बताया। डीन अकादमिक डा. डी के तांती ने छात्रों का स्वागत करते हुए अनुशासन और आचरण को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि इससे बीआईटीयन के रुप में पहचान बनती है। इस अवसर पर डा. राजेंद्र मुर्मू, प्रो. रेखा झा, प्रो. शशि मिंज, डा. राहुल कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




