ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनारायणपुर जामताड़ा से पकड़ा गया बाइक चोर

नारायणपुर जामताड़ा से पकड़ा गया बाइक चोर

नारायणपुर जामताड़ा से पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक सुपर स्पलेंडर बाइक भी बरामद की है। अहमद को पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है। उसने...

नारायणपुर जामताड़ा से पकड़ा गया बाइक चोर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 09 Jul 2017 02:13 AM
ऐप पर पढ़ें

नारायणपुर जामताड़ा से पुलिस ने बाइक चोरी के आरोप में अहमद अंसारी को गिरफ्तार किया है। उसकी निशानदेही पर चोरी की एक सुपर स्पलेंडर बाइक भी बरामद की है। अहमद को पहले भी पुलिस जेल भेज चुकी है। उसने अपने गिरोह के कई सदस्यो के नाम भी बताए है। संदेह पर पुलिस दो अन्य लोगों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। जेसी मल्लिक से चंदन पाल की बाइक एक माह पूर्व चोरी हो गई थी। अ हमद की निशानदेही पर पुलिस ने बाइक बरामद कर ली है। पुलिस ने बताया कि हाल के दिनों में शहरी क्षेत्र में होने वाली बाइक चोरी बहमद का ही गिरोह करता था। शनिवार को अहमद को जेल भेज दिया गया।हीरापुर और आयकर भवन से बाइक चोरीधनबाद। हीरापुर और आयकर भवन से दो बाइक चोरी हो गई। केंदुआडीह निवासी मनोज कुमार चौरसिया ने धनबाद थाने में मामले की शिकायत की है। पुलिस को बताया कि अपने काम से अभयासुंदरी स्कूल के पास आए थे। वहीं से उनकी बाइक चोरी हो गई। वहीं दूसरी ओर आयकर अधिकारी प्रयाग राम की बाइक आयकर भवन से चेारी हो गई। दोनों मामले धनबाद थाना में दर्ज किए गए है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें