मांगों को लेकर बीसीकेयू का अनिश्चितकालीन धरना 2 से
झरिया । जयरामपुर मोड़ स्थित यूनियन कार्यालय में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक हुई। जिसमें सैफ के माध्यम से पेमेंट में सुधार, प्रमोशन, आवास...

झरिया । जयरामपुर मोड़ स्थित यूनियन कार्यालय में बिहार कोलियरी कामगार यूनियन की बैठक हुई। जिसमें सैफ के माध्यम से पेमेंट में सुधार, प्रमोशन, आवास मरम्मत, बच्चों के पार्क, सीएचपी में कार्यरत मजदूरों को संडे होली डे देकर फिल्ड में काम दिया जाए, फरवरी 22 में काटे गए मजदूरों का पैसा वापस करने पीट वाटर समस्या सहित 18 सूत्री मांगों पर चर्चा की गई। निर्णय लिया गया कि कुइया व गोलकडीह शाखा की ओर से केओसीपी परियोजना कार्यालय के समक्ष 2 फरवरी से अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। धरना कार्यक्रम में यूनियन के केंद्रीय महामंत्री व पूर्व विधायक अरूप चटर्जी भी शामिल होंगे।उक्त बातें बीसीकेयू केंद्रीय सचिव तुलसी रवानी व बिंदा पासवान ने दी। कार्यकर्ताओं के साथ आंदोलन की रूपरेखा तय की गई। कहा गया कि अनिश्चितकालीन धरना के बाद भी मांगों पर पहल नहीं किया गया तो हम लोग भूख हड़ताल व चक्काजाम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। जिसकी जिम्मेवारी बीसीसीएल प्रबंधन की होगी। मौके पर पर तेजेंद्र वर्मा ,छेदी लाल यादव , पार्थो चक्रवर्ती ,गणेश सिंह ,देवनारायण मल्लाह ,प्रताप कुमार पाल ,रोहन भुइया, धीरेन प्रमाणिक,मोहम्मद अलाउद्दीन, सुदर्शन रवानी, प्रदीप रवानी, राजकुमार आदि थे।