फेफड़ों से संबंधित रोग के उपचार के लिए बीसीसीएल-वीपीसीआई में करार
धनबाद में बीसीसीएल ने वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट, दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ फेफड़ों से संबंधित रोगों के उपचार के लिए करार किया। इससे बीसीसीएल के कर्मियों को अस्थमा, सीओपीडी और अन्य गंभीर...

धनबाद, विशेष संवाददाता फेफड़ों (प्लमोनरी) से संबंधित रोगों के उपचार के लिए बीसीसीएल ने वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट (वीपीसीआई), दिल्ली विश्वविद्यालय के साथ शुक्रवार को करार किया। बीसीसीएल कर्मियों के लिए यह बड़ी राहत की खबर है।
बीसीसीएलकर्मी अस्थमा, सीओपीडी, ब्रॉकाइसिस, सिस्टिक फाइब्रोसिस ट्यूबरकुलोसिस जैसी गंभीर बीमारी का उपचार करा सकेंगे। मालूम हो कि खनन क्षेत्र में जुटे लोगों में इन रोगों का खतरा ज्यादा रहता है। वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट फेफड़े से संबंधित रोग के उपचार के लिए देश के शीर्ष संस्थानों में से एक है। करार के साथ यह अस्पताल बीसीसीएल के सूचीबद्ध अस्पतालों में शामिल हो गया है।
करार के अनुसार वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के विशेषज्ञ डॉक्टर धनबाद का दौरा करेंगे और सीएसआर (कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व) के तहत धनबाद के नागरिकों को भी विशेष चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेंगे। यह पहल स्थानीय समुदाय के स्वास्थ्य में सुधार के लिए बीसीसीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाती है। वल्लभभाई पटेल चेस्ट इंस्टीट्यूट के डॉक्टर बीसीसीएल के मेडिकल स्टाफ को फेफड़ों की बीमारियों के उपचार और प्रबंधन के क्षेत्र में तकनीकी मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। इससे बीसीसीएल के डॉक्टरों की विशेषज्ञता में वृद्धि होगी और मरीजों को उच्च गुणवत्ता वाली सेवाएं मिलेंगी।
बीसीसीएल की ओर से निदेशक (कार्मिक) मुरली कृष्ण रमैया ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। उन्होंने इस समझौते को स्वास्थ्य देखभाल सेवाओं में सुधार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। रमैया ने कहा कि बीसीसीएल अपने कर्मचारियों और समुदाय की भलाई के लिए सतत प्रयासरत हैं। यह समझौता कर्मचारियों के स्वास्थ्य में सुधार के साथ-साथ धनबाद क्षेत्र के नागरिकों को भी लाभान्वित करेगा। बीसीसीएल, धनबाद में इस नई पहल के साथ, अपनी सामाजिक जिम्मेदारियों को निभाने और अपने कर्मचारियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के प्रति प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।