BCCL s Forced Land Acquisition Sparks Protests in Surunga सुरुंगा की रक्षा के लिए ग्रामीणों को एक जुट होने की जरूरत : पूर्णिमा सिंह , Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL s Forced Land Acquisition Sparks Protests in Surunga

सुरुंगा की रक्षा के लिए ग्रामीणों को एक जुट होने की जरूरत : पूर्णिमा सिंह

बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की जीनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजना के ओबी को सुरुंगा के रैयतों की जमीन पर जबरन गिराए जाने का मामला बढ़ता जा रहा है। कांग्रेस और माले नेताओं के नेतृत्व में रैयतों ने अपने अधिकारों...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSat, 28 Dec 2024 02:02 AM
share Share
Follow Us on
सुरुंगा की रक्षा के लिए ग्रामीणों को एक जुट होने की जरूरत : पूर्णिमा सिंह

अलकडीहा, प्रतिनिधि। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र के जीनागोरा आउटसोर्सिंग परियोजना का ओबी को सुरूंगा के रैयतों की जमीन पर जबरन गिराए जाने का मामला तूल पकड़ने लगा है। रैयतों की समस्या को लेकर शुक्रवार को सुरूंगा बाउरी टोला में कांग्रेस नेता गौतम देव एवं माले नेता भोजोहरी महतो के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की आयोजित संकल्प सभा में पूर्व विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह सहित गठबंधन के अन्य नेताओं ने रैयतों को उसका अधिकार और न्याय दिलाने के लिए प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोलने का ऐलान किया। उन्होंने ने कहा कि ग्रामीण अपने ज़मीन बचाने को लेकर पहाड़ीगोडा और सुरुंगा में एक दर्जन रैयत परिवार अपनी जमीन की सुरक्षा को लेकर पिछले छह माह से बरसात से अभी ठंड के मौसम तक क्रमिक धरना पर हैं। बावजूद बीसीसीएल प्रबंधन एवं जिला प्रशासन मामले को सुलझाने को लेकर गूंगा बहरा बना हुआ है। अगर ग्रामीणों में एकजुटता नहीं रहेगी तो सुरूंगा का नाम नक्शा से खत्म हो जाएगा। सभा बिनोद कालिंदी की अध्यक्षता तथा गोपाल बाउरी के संचालन में हुई। सभा को झामुमो के केंद्रीय सदस्य युद्धेश्वर सिंह, जमसंघ बच्चा गुट के महामंत्री अभिषेक सिंह, माले के जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, प्रखंड प्रमुख पिंकी देवी, गौतम देव , नकुलदेव सिंह, सुधीर महतो, सनातन रविदास, पशुपतिनाथ देव आदि ने भी संबोधित किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।