BCCL Organizes Two-Day Anand Mela to Promote Women Empowerment and Social Welfare बीसीसीएल दीक्षा मंडल का दो दिनी आनंद मेला आज से, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsBCCL Organizes Two-Day Anand Mela to Promote Women Empowerment and Social Welfare

बीसीसीएल दीक्षा मंडल का दो दिनी आनंद मेला आज से

धनबाद में बीसीसीएल दीक्षा मंडल द्वारा दो दिवसीय आनंद मेला का आयोजन मंगलवार से शुरू होगा। इसमें 15 महिला समितियों द्वारा विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे, जो हाथ से बने उत्पाद, खानपान और सांस्कृतिक वस्त्र...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 Dec 2024 02:16 AM
share Share
Follow Us on
बीसीसीएल दीक्षा मंडल का दो दिनी आनंद मेला आज से

धनबाद, विशेष संवाददाता बीसीसीएल दीक्षा मंडल की ओर से मंगलवार से दो दिनी आनंद मेला की शुरुआत होगी। आयोजन बीसीसीएल) के नेहरू कॉम्पलेक्स में होगा। मेले की तैयारी कर ली गई है। बीसीसीएल की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार मेला का उद्घाटन धनबाद के सांसद ढुलू महतो करेंगे।

मेले में बीसीसीएल की 15 महिला समितियों की ओर से समाज को समर्पित विभिन्न स्टॉल लगाए जाएंगे। स्टॉलों में हाथ से बने उत्पाद, खानपान के सामान और सांस्कृतिक परिधान व वस्त्र उपलब्ध रहेंगे। यह मेला न केवल महिलाओं की सृजनात्मकता को बढ़ावा देगा बल्कि समाज सेवा के लिए एक मजबूत माध्यम भी बनेगा।

समाज कल्याण के लिए समर्पण

आनंद मेला प्राप्त धनराशि का उपयोग समाज के उत्थान और कल्याणकारी गतिविधियों में किया जाएगा। दीक्षा महिला मंडल इस धनराशि को स्वास्थ्य, शिक्षा, और जरूरतमंदों की सहायता के कार्यों में लगाएगा। आनंद मेला की पूर्व संध्या पर दीक्षा महिला मंडल की अध्यक्ष, मिली दत्ता कहा कि आनंद मेला न केवल हमारे महिला मंडलों की रचनात्मकता का प्रदर्शन है, बल्कि यह समाज सेवा के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है। इस आयोजन से हम समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में एक और कदम बढ़ा रहे हैं।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों की विशेषता

आनंद मेला में सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे, जो सभी आयु वर्ग के लोगों के लिए मनोरंजन का एक आकर्षक केंद्र बनेंगे। बीसीसीएल परिवार और धनबाद के नागरिकों को इस आनंदमयी आयोजन में भाग लेने और मेले को सफल बनाने के लिए आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।