ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादछह माह में बीसीसीएल ने 50% लक्ष्य को पूरा किया

छह माह में बीसीसीएल ने 50% लक्ष्य को पूरा किया

धनबाद। चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल ने सितंबर माह तक 15 मिलियन टन से ज्यादा कोयला उत्पादन कर लिया है। वहीं डिस्पैच में भी कंपनी 16 मिलियन टन से अधिक...

छह माह में बीसीसीएल ने 50% लक्ष्य को पूरा किया
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 04 Oct 2022 01:20 PM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद। चालू वित्तीय वर्ष में बीसीसीएल ने सितंबर माह तक 15 मिलियन टन से ज्यादा कोयला उत्पादन कर लिया है। वहीं डिस्पैच में भी कंपनी 16 मिलियन टन से अधिक है। पिछले साल के मुकाबले कंपनी बेहतर स्थिति में है। प्रबंधन की ओर से मिले संकेतों के अनुसार इस वित्तीय वर्ष में कंपनी तय लक्ष्य से आगे निकल सकती है। बताया गया कि पहली छमाही में बीसीसीएल ने उत्पादन में 30% से अधिक तथा डिस्पैच में 11% तक वृद्धि दर हासिल की है। लक्ष्य का आधा उत्पादन एवं डिस्पैच पहले छह माह में पूरा कर लिया गया है। आने वाले छह माह उत्पादन के दृष्टिकोण से बेहतर माना जाता है, इसलिए बीसीसीएल इस वित्तीय वर्ष में 32 मिलियन टन तक पहुंच सकती है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें