रिटायरकर्मी से घूसखोरी में जेल गया बीसीसीएल क्लर्क
धनबाद में, बीसीसीएल एनईई विभाग के क्लर्क प्रणय सरकार को सीबीआई ने रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार किया। उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया। प्रणय ने दीपक कुमार बाल्मिकी से पीएफ फाइल...

धनबाद, प्रतिनिधि रिश्वतखोरी के आरोप में गिरफ्तार बीसीसीएल एनईई विभाग के क्लर्क प्रणय सरकार को सीबीआई ने मंगलवार को कोर्ट में पेश किया। सीबीआई के विशेष न्यायाधीश रजनीकांत पाठक की अदालत ने आरोपी प्रणय को 14 दिनों के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
सोमवार को ही सीबीआई की टीम ने बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन में दबिश देकर क्लर्क प्रणय सरकार को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। बीसीसीएल की जगजीवन नगर टाउन एडमिनिस्ट्रेटिव से रिटायर भूली ए ब्लॉक निवासी दीपक कुमार बाल्मिकी से सात हजार रुपए रिश्वत लेते सीबीआई की टीम ने प्रणय को रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। प्रणय सरकार दीपक से पीएफ फाइल को प्रोसेस करने के एवज में रिश्वत ले रहा था।
24 दिसंबर को दीपक ने मामले की शिकायत सीबीआई से की थी। सीबीआई के एएसआई दिनेश्वर पाल ने आरोपों का सत्यापन किया। इसी आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर सीबीआई की टीम ने कोयला भवन में दबिश देकर आरोपी प्रणय को घूस लेते पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।