विभिन्न कोर्स की फाइनल परीक्षा लेने के बाद नवंबर व दिसंबर में बीबीएमकेयू (बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय)धनबाद व बोकारो के कॉलेजों में कई परीक्षाएं होंगी। विवि का परीक्षा विभाग विभिन्न कोर्स की परीक्षा लेने की तैयारी में जुट गया है। बीए एलएलबी सेमेस्टर व एलएलबी सेमेस्टर वन का परीक्षा फॉर्म भराया जा रहा है। विलंब शुल्क के साथ 31 अक्तूबर तक फॉर्म भर सकते हैं। बीएड सेमेस्टर फोर का परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 5 नवंबर है। 500 रुपए विलंब शुल्क के साथ 7 नवंबर तक फॉर्म भरें।
जानकारों का कहना है कि कोरोना के कारण सत्र कहीं न कहीं लेट हुआ है। इस कारण विवि अतिरिक्त क्लास व अन्य माध्यम से सिलेबस पूरा कर परीक्षा लेने की तैयारी में है। नवंबर व दिसंबर में कई परीक्षाएं होंगी। पांच नवंबर से बीएड सेमेस्टर वन सत्र 2019-21 की परीक्षा शुरू होगी। पांच, सात, नौ व 11 नवंबर को यह परीक्षा पहली पाली में ली जाएगी। परीक्षा होम सेंटर में ली जाएगी। वहीं बीएड सेमेस्टर फोर की परीक्षा 23 नवंबर से प्रस्तावित है। मामले में परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह का कहना है कि जिन परीक्षाओं का रिजल्ट नहीं निकला है। उन परीक्षाओं का रिजल्ट जल्द ही जारी कर दिया जाएगा। उसके बाद कई परीक्षाओं के लिए परीक्षा फार्म भराने संबंधी अधिसूचना जारी की जाएगी। आनेवाले दिनों में कई परीक्षा ली जाएगी। छात्र-छात्राएं परीक्षा के लिए तैयार रहें।